ब्रेकिंग न्यूज़

ऐसा क्या हुआ की …. शादी के अगले दिन अस्पताल पहुंच गई दुल्हन, सुहागरात के बाद मिली थी ऐसी हालत में, अस्पताल पहुंचने से पहले हो गई मौत

bride reached the hospital the next day after the wedding, was found in such a condition after the honeymoon, died before reaching the hospital

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मेरठ : शादी वाले घर में उस वक्त सन्नाटा पसर गया, जब डोली से उतारने के दूसरे ही दिन ससुराल से दुल्हन की अर्थी उठी। दरअसल शादी के दूसरे ही दिन दुल्हन की मौत हो गई। बताया गया कि दुल्हन बाथरूम में संदिग्ध हालत में मिली थी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया है जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घो​षित कर दिया। युवती की मौत की जानकारी होते ही शादी घर में सन्नाटा पसर गया।

मिली जानकारी के अनुसार मामला जागृति विहार के सेक्टर आठ का है, जहां रहने वाले पारस कुमार की गुरुवार को शादी हुई थी। पारस की शादी गाजियाबाद की वैशाली से हुई थी। शादी के बाद पारस ने वैशाली को विदा कर मेरठ ले आया, जिसके बाद शनिवार को भजन संध्या का आयोजन किया गया था। वहीं, रविवार सुबह उठकर वैशाली नहाने गई थी, ​जहां उसकी मौत हो गई।

पारस के घर वालों की मानें तो वैशाली सुबह करीब 10 बजे नहाने गई थी, लेकिन बहुत देर तक बाथरूम से बाहर नहीं आई। इसके बाद ससुराल वालों ने दो बार उसे आवाज लगाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। अंतत: ससुराल वालों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो वैशाली बाथरूम के कोने में बैठी थी। पारस और उसके परिजनों ने उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया गया किया वैशाली की मौत बाथरूम में लगे गीजर से गैस रिसाव होने के चलते हुई थी। वैशाली की मौत की सूचना मिलते ही घर में चीख पुकार मच गई और शादी का माहौल मातम में बदल गया। जैसे ही हादसे की जानकारी मिली, लोग पारस के घर सांत्वना देने पहुंचने लगे। देर शाम तक घर पर जान-पहचान वालों और रिश्तेदारों की भीड़ उमड़ी थी।

नाबालिग का दुष्कर्म : महिला को पैसे उधार देने के बाद नाबालिग बेटी की लूट ली आबरू, गर्भवती हुई तो इस तरह खुला राज

ऐसा क्या हुआ की …. शादी के अगले दिन अस्पताल पहुंच गई दुल्हन, सुहागरात के बाद मिली थी ऐसी हालत में, अस्पताल पहुंचने से पहले हो गई मौत bride reached the hospital the next day after the wedding, was found in such a condition after the honeymoon, died before reaching the hospital

15 जिलों में अलर्ट जारी : प्रदेश में अलगे 24 घंटे भारी बारिश की संभावना, गरज-चमक के साथ होगी भारी बारिश
Back to top button
close