एक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यरायपुर

बजट 2023 ब्रेकिंग – CM भूपेश बघेल का बड़ा ऐलान : निराश्रित पेंशनों की बढ़ा दी गई राशि…. कटघोरा, सरायपाली और अंतागढ़ में होगी ASP दफ्तर की स्थापना, तीन जिलों में खुलेंगे सायबर थाने

Budget 2023 - CM Bhupesh Baghel announcement: destitute pensions increased... ASP offices - cyber police stations will be established in Katghora, Saraipali and Antagarh

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CG Budget 2023: प्रशासनिक और पुलिस व्यवस्था में कसावट के मद्देनजर सीएम भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणा की हैं। उन्होंने बताया की कटघोरा, अंतागढ़ और सरायपाली में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा रायपुर समेत तीन जिलों में सायबर थाने स्थापित किये जायेंगे।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर वित्त मंत्री के रूप में आज सोमवार को अपना पांचवा और आखिरी बजट पेश कर रहे हैं। सदन को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश की जनत को हमसे अपार अपेक्षाएं हैं। ये कहते हुए मुझे गर्व हो रहा है कि हम जनता की उम्मीदों पर खरे उतरें हैं।

CG Budget 2023 सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पेंशन निराश्रित पेंशन की राशि 350 से बढ़ाकर 500 रुपए कर दी गई। इसके साथ अन्य योजनाओं की भी राशि बढ़ाई गई है।

मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के लिए 500 करोड़ रुपये

अंबेडकर अस्पताल के लिए 85 करोड़ रुपए का प्रावधान

किसान न्याय योजना के लिए 6800 करोड़ का प्रावधान

101 नए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलेंगे

होमगार्ड के जवानों के मानदेय में 6300 से 6500 रूपए तक बढ़ोत्तरी

ग्राम कोटेदारों का मानदेय 6000 रूपए तक बढ़ाया जाएगा

बजट 2023 ब्रेकिंग – CM भूपेश बघेल का बड़ा ऐलान : निराश्रित पेंशनों की बढ़ा दी गई राशि…. कटघोरा, सरायपाली और अंतागढ़ में होगी ASP दफ्तर की स्थापना, तीन जिलों में खुलेंगे सायबर थाने Budget 2023 – CM Bhupesh Baghel announcement: destitute pensions increased… ASP offices – cyber police stations will be established in Katghora, Saraipali and Antagarh

दवाखाना सील : फुंसी के इलाज के लिए काट दिया छात्रा के हाथ का नस, SDM ने दवाखाना किया सील…
Back to top button
close