एक्सक्लूसिवब्रेकिंग न्यूज़राज्य
Bus Accident: बस पलटने से 3 लोगों की मौत, 41 घायल
Bus Accident: बस पलटने से 3 लोगों की मौत, 41 घायल

Bus Accident: तिरुवनंतपुरम | तमिलनाडु के वेलनकन्नी में रविवार को एक सड़क दुर्घटना में केरल के तीन लोगों की मौत हो गई और 41 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। तीनों केरल के त्रिशूर जिले के ओल्लूर के 51 लोगों के समूह का हिस्सा थे, जो शनिवार शाम तमिलनाडु के वेलंकन्नी चर्च जाने के लिए अपने घर से निकले थे।
मरने वालों में एक महिला और आठ साल का एक बच्चा है।
Bus Accident बस वेलंकन्नी के पास एक तीखे मोड़ पर पलट गई। हादसा रविवार तड़के हुआ। त्रिशूर के जिला कलेक्टर ने आईएएनएस को बताया कि वे वेलंकन्नी में प्रशासन के संपर्क में हैं।