एक्सक्लूसिवदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़राज्य

राजधानी में बस बेकाबू होकर कब्रिस्तान में घुसी, कई कब्रें हुईं क्षतिग्रस्त

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Delhi Accident News : दिल्ली में आए दिन रफ्तार का कहर देखने को मिलता है. अब तक इसकी चपेट में लोग आ जाते थे, हैरान करने वाली बात ये है कि दिल्ली में रफ्तार की वजह से कई हादसे उन बसों से भी हुए हैं, जो मेट्रो से पहले दिल्ली की लाइफलाइन हुआ करती थीं. आज भी दिल्ली के लाखों लोग बस से ही यात्रा करते हैं. ऐसे में इन बसों से होने वाले हादसों से सड़क पर चलने वाले लोगों की जिंदगियां तो दांव पर रहती ही हैं, बस में सवार लोग भी खतरे में पड़ जाते हैं.

ऐसी ही एक घटना से खान मार्केट इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब डीटीसी की क्लस्टर बस सुबह पृथ्वीराज रोड इलाके में स्थित ईसाई कब्रिस्तान की दीवार से टकरा गई. बेकाबू डीटीसी की बस कब्रिस्तान की दीवार तोड़ते हुए अंदर घुस गई, जिससे कई कब्रें क्षतिग्रस्त हो गई हैं.

गनीमत रही कि उस वक्त दीवार के आसपास या अंदर कब्रिस्तान में कोई मौजूद नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना सुबह 6 बजकर 50 मिनट की बताई जा रही है. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है. सभी यात्री भी सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

ये खबर जरूर पढ़े : पूर्व Deputy CM मनीष सिसोदिया की जेल में कटेगी होली….. कोर्ट ने CBI रिमांड 2 दिन बढ़ाई, 10 मार्च को होगी बेल पर सुनवाई 

डीटीसी की बसों पर खड़े हुए सवाल

डीटीसी की बसों से इस तरह के हादसे होना अपने-आप में एक बड़ा सवालिया निशान है. क्या वजह है कि अक्सर डीटीसी बसों से जुड़े हादसे सामने आते रहते हैं. क्या इन बसों को चलाने वाले ड्राइवर मानसिक रूप से फिट नहीं होते हैं, या फिर बसों का उपयुक्त तरीके से रख-रखाव नहीं किया जा रहा है. ये कुछ ऐसे सवाल हैं, जिनके जवाब डीटीसी प्रबंधन के लिए तलाशने बहुत ही आवश्यक हैं. अगर ऐसा नहीं किया गया तो डीटीसी से जुड़े सड़क हादसे सामने आते रहेंगे.

सदानंद शाही बने शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के कुलपति, राज्यपाल ने जारी किया आदेश

ये खबर जरूर पढ़े : बागेश्वर धाम बाबा के भाई गिरफ्तार : बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का भाई शालिग्राम गिरफ्तार

जनवरी में दो सड़क हादसों में हुई थी दो की मौत

बता दें कि दिल्ली में यह पहला मौका नहीं है जब डीटीसी बस किसी दुर्घटना का कारण बनी हो. इस साल की ही बात करें तो दिल्ली में 8 जनवरी को भी डीटीसी की बस से दो सड़क हादसे हुए.

पहला बस हादसा तिमारपुर में हुआ, जिसमें कलस्टर बस ने बाइक सवार 24 वर्षीय युवक को कुचल दिया था. दूसरा हादसा मधु विहार में हुआ, जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया था. दोनों ही मामलों में पुलिस ने बस चालकों को गिरफ्तार कर लिया था.

ये खबर जरूर पढ़े : महिला के साथ रोमांस करते प्रेमी को रंगेहाथ पकड़ा : घर पर मना रहा था रंगरलिया, युवती ने अय्याश आशिक को कराया

फरवरी में कार से टकरा गई थी बस

पिछले महीने 2 फरवरी को भी डीटीसी की एक बस दुर्घटना का शिकार हुई थी. बस रूट संख्या 611 धौला कुआं से सवारियों को लेकर नारायणा गांव पहुंची थी. सवारियों को नीचे उतारने के बाद ड्राइवर रोहताश बस को नारायणा डिपो लेकर जा रहा था. इस दौरान बस में कंडक्टर रमेश और मार्शल गौरव भी मौजूद थे.

नारायणा इलाके में बस अचानक अनियंत्रित होकर आगे चल रही एक कार से टकरा गई और कार को बचाने के चक्कर में स्टेरिंग फेल होने की वजह से बस सबवे में जा घुसी. इस हादसे में 3 लोग घायल हो गए थे, जिन्हें स्थानीय पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया था और बस को क्रेन से बाहर निकाला गया था.

शराबी शिक्षक निलंबित… शराब पीकर स्कूल में सोता है शिक्षक, बच्चों को पीटता है…परिजनों की कलेक्टर से शिकायत पर शिक्षक निलंबित

राजधानी में बस बेकाबू होकर कब्रिस्तान में घुसी, कई कब्रें हुईं क्षतिग्रस्त bus uncontrollably entered the cemetery, many graves were damaged

बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम : छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम! यहां चेक करें ताजा अपडेट
Back to top button
close