रायपुर में CA के बेटे की हत्या, पुलिस ने आरोपी का निकाला जुलूस, देखें VIDEO…

रायपुर पुलिस / दिनांक 02.03.23 को थाना आजाद चौक क्षेत्रांतर्गत समता कॉलोनी स्थित कृष्णा एडलब्स पास रोहित यादव एवं प्रियांशु अग्रवाल के मध्य पुरानी विवाद एवं पैसों की लेन-देन की बात को लेकर विवाद हुआ, कि रोहित यादव जो फुल सजावट का कार्य करता है अपने पास रखे कैंची से प्रियांशु अग्रवाल के जांघ में मारकर वार किया जिससे अत्यधिक रक्त स्त्राव होने से अस्पताल में उपचार के दौरान प्रियांशु अग्रवाल पिता सुरेश अग्रवाल उम्र 19 साल निवासी समता कॉलोनी आजाद चौक रायपुर की मृत्यु हो गई।
ये खबर जरूर पढ़े : महिला के साथ रोमांस करते प्रेमी को रंगेहाथ पकड़ा : घर पर मना रहा था रंगरलिया, युवती ने अय्याश आशिक को कराया
जिस पर पुलिस द्वारा आरोपी रोहित यादव पिता स्व. भरत प्रसाद यादव उम्र 19 साल निवासी जोरापारा मौदहापारा रायपुर को हिरासत में लेकर कार्यवाही की जा रही है।
रायपुर में CA के बेटे की हत्या, पुलिस ने आरोपी का निकाला जुलूस, देखें VIDEO… CA son murdered in Raipur, police took out a procession of the accused, see VIDEO…