3 लोग जिंदा जले : पेड़ से टकराकर कार में लगी आग, तीन से चार लोगों के जिंदा जलने की आशंका
Car caught fire after colliding with a tree, three to four people feared alive

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रतनपुर थाना इलाके के पोड़ी पेट्रोल टंकी के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां एक कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार में आग लग गई। आग लगने से कार में सवार तीन से चार लोगों की जलकर मौत हो गई। अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। शनिवार देर रात 1:00 बजे यह घटना हुई।
राहगीरों की सूचना पर रतनपुर पुलिस घटनास्थल पहुंची। बताया जा रहा है कि कार में इतनी जबरदस्त आग थी कि कार सवार लोगों को बचाया नहीं जा सका। फिलहाल कार में सवार लोग कहां के हैं, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस जानकारी जुटा रही है।
जयस्तंभ चौक के पास भीषण आग : 3 दुकानों में लगी भीषण आग …. मची अफरातफरी
3 लोग जिंदा जले : पेड़ से टकराकर कार में लगी आग, तीन से चार लोगों के जिंदा जलने की आशंका Car caught fire after colliding with a tree, three to four people feared alive