रायपुर में अब सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग : सोनू सूद, रितेश देशमुख, बॉबी देओल समेत 150 सेलिब्रिटी लेंगे हिस्सा, 18-19 फरवरी को मुकाबला
रायपुर में अब सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग : सोनू सूद, रितेश देशमुख, बॉबी देओल समेत 150 सेलिब्रिटी लेंगे हिस्सा, 18-19 फरवरी को मुकाबला Celebrity Cricket League in Raipur: 150 celebrities including Sonu Sood, Ritesh Deshmukh, Bobby Deol will participate, compete on February 18-19

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इस साल सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग-CCL के मैच खेले जाने हैं। इसका आयोजन 18 और 19 फरवरी को शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होना है। इस मैच में हिंदी सिनेमा के अलावा सात क्षेत्रीय फिल्म उद्योग के सितारे चौका-छक्का लगाते दिखेंगे।
सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग के फाउंडर और डायरेक्टर श्रीनिवासन ने बुधवार रात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को 18 और 19 फरवरी को रायपुर में आयोजित सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का आमंत्रण दिया।श्रीनिवासन के साथ आए आनंद बिहारी यादव ने बताया, CCL में लगभग 150 फिल्मी कलाकार भाग लेंगें। इनके बीच बनी टीम के मध्य ही मुकाबला होगा। उन्होंने बताया कि इस लीग में सोनू सूद, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, वेंकटेश, किच्चा सुदीप, मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव, सोहेल खान, जैसे फिल्म कलाकार शामिल होने रायपुर आएंगे
बताया जा रहा है, CCL का यह आयोजन पहले हैदराबाद और बेंगलुरु में प्रस्तावित था। बाद में 18 फरवरी के दो मैच रायपुर में कराने की योजना बनी। 19 फरवरी के दो मैच लखनऊ में कराया जाना था। उसे अब रायपुर में ही कराने की बात कही जा रही है। CCL की वेबसाइट पर 19 फरवरी का शेड्यूल लखनऊ में ही दिखा रहा है।
ALSO READ : क्या ये है रायपुर का क्रिकेट स्टेडियम … IND vs NZ Raipur : भारत की जीत में सजा रायपुर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम…. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे भारत और न्यूजीलैंड मैच देखने …

ऐसा रहेगा दो दिनों का शेड्यूल
- 18 फरवरी – बंगाल टाइगर्स बनाम कर्नाटका बुल्डोजर्स – दोपहर 2.30 से 6.30 तक
- 18 फरवरी – चेन्नई रायन्स बनाम मुंबई हिरोज – शाम 7 से रात 11 बजे तक
- 19 फरवरी – केरला स्ट्राइकर बनाम तेलुगु वॉरियर्स – दोपहर 2.30 से शाम 6.30 तक
- 19 फरवरी – पंजाब दे शेर बनाम भोजपुरी दबंग – शाम 7 से रात 11 बजे तक
ये अभिनेता कर रहे हैं कप्तानी
- कुंचाको बबन, केरला स्ट्राइकर
- किच्चा सुदीप, कर्नाटका बुल्डोजर्स
- सोनू सूद, पंजाब दे शेर
- मनोज तिवारी, भोजपुरी दबंग
- अखिल अक्किनेनी, तेलुगु वॉरियर्स
- रितेश देशमुख, मुंबई हिरोज
- जिशू सेनगुप्ता, बंगाल टाइगर्स
- आर्या, चेन्नई रायन्स
क्या है यह CCL
CCLमें भारतीय सिनेमा के 8 प्रमुख क्षेत्रीय फिल्म उद्योगों के फिल्म अभिनेताओं की टीमें शामिल हैं। सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2011 में शुरू हुई थी। CCL टीमें अपने घरेलू मैचों के लिए विभिन्न शहरों के स्टेडियम का उपयोग करती हैं। कोविड की वजह से सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (CCL) का 2021 वाला सीजन टाल दिया गया था।
रायपुर में अब सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग : सोनू सूद, रितेश देशमुख, बॉबी देओल समेत 150 सेलिब्रिटी लेंगे हिस्सा, 18-19 फरवरी को मुकाबला Celebrity Cricket League in Raipur: 150 celebrities including Sonu Sood, Ritesh Deshmukh, Bobby Deol will participate, compete on February 18-19