अपराधएक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्य

BJP नेता की मौत : शीशे के टुकड़े और इंडीकेटर की मदद से पकड़ा, आठ दिन पहले मिला था शव

भाजपा नेता बुधराम कतराम 16 जनवरी की सुबह करीब 5 बजे घर से टहलने के लिए निकले थे। इसके बाद उनका शव बास्तानार के पास सड़क किनारे पड़ा मिला था। उनके सिर पर चोट के निशान दिखाई दे रहे थे। इस पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में भाजपा महामंत्री की मौत की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। उनका शव आठ दिन पहले हाईवे किनारे पुलिया के नीचे मिला था। पुलिस ने इस मामले में दंतेवाड़ा से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया है कि भाजपा नेता की मौत हत्या नहीं, बल्कि हादसा थी। पकड़ा गया आरोपी एक गैस एजेंसी की पिकअप का चालक है। मामला कोड़ेनार थाना क्षेत्र का है।

ऑर्गन डैमेज होने से हुई थी मौत

दरअसल, 16 जनवरी की सुबह चित्रकोट निवासी भाजपा जिला महामंत्री बुधराम कतराम का शव हाईवे के किनारे पुलिया के नीचे मिला था। उनके शरीर के कई हिस्सों में चोट के निशान मिले थे। यह भी पता चला कि उन पर किसी धारदार या नुकीले हथियार से वार नहीं किया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि दोनों पसलियां टूट चुकी थीं और लीवर भी क्षतिग्रस्त था। मौत का कारण ऑर्गन में आई चोटों को बताया गया।

  • यह भी पढ़ें…RAIPUR ब्रेकिंग : जयस्तंभ चौक में भीषण सड़क हादसा, खंबे को तोड़कर डिवायडर से टकराई तेज रफ्तार बस, 15 लोग घायल, मची अफरातफरी

सीसीटीवी फुटेज से आरोपी तक पहुंची पुलिस

पुलिस ने एसआईटी का गठन किया। जांच के दौरान टीम को साइड मिरर के टुकड़े और इंडीकेटर मिला। फिर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई। इसमें एक पिकअप घटना स्थल से गीदम रोड की ओर पार करने की बात सामने आई। पुलिस ने बरामद कांच के टुकड़े और इंडीकेटर शोरूम में दिखाए तो उससे पिकअप की पुष्टि हो गई। फुटेज से ट्रेस कर पुलिस पहुंची तो बचेली की गैस एजेंसी की पिकअप का पता चला।

टीएस सिंहदेव के इस्तीफा के बाद : PL पुनिया और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान ..जानें क्या कहा?

पूछताछ में आरोपी ने हादसे की बात स्वीकार की

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल ने बताया कि पुलिस टीम गैस एजेंसी पहुंची और वाहन के चालक राधेश्याम विश्नोई और सहयोगी दिनेश विश्नोई को हिरासत में ले लिया। दोनों ने पूछताछ में वाहन से टक्कर होने की बात स्वीकार कर ली। इसके बाद पुलिस ने राजस्थान के जोधपुर निवासी राधेश्याम विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पिकअप को भी जब्त कर लिया गया है।

शिक्षक की छुट्टी : हॉस्टल में लड़की लाकर शिक्षक करता था अय्याशी , रूम में घुसने के बाद 2 घंटो तक नहीं निकला, फिर जो हुआ

BJP नेता की मौत : शीशे के टुकड़े और इंडीकेटर की मदद से पकड़ा, आठ दिन पहले मिला था शव

भाजपा जिला महामंत्री बुधराम कतराम का शव CG BJP leader death : Dead body of BJP District General Secretary Budhram Katram

Back to top button
close