एक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्य

CG ब्रेकिंग न्यूज़: आकाशीय बिजली गिरने से दो किसानों की मौत

CG ब्रेकिंग न्यूज़ -CG Breaking News

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CG ब्रेकिंग न्यूज़: कवर्धा। CG Breaking News कबीरधाम जिले में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। बदली और बारिश से तापमान में गिरावट आ गई है। मार्च में सावन सी झड़ी लग गई है। वहीं इस बारिश के साथ आकाशीय बिजली भी गिरी है। बता दें कि सहसपुर लोहारा थाना क्षेत्र के ग्राम हरदी में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो किसानों की मौत हो गई है।

ALSO READ – पत्नी हमेशा पति से छिपाकर रखती है ये बातें, हमेशा छिपा रखती है ये 7 बातें

CG ब्रेकिंग न्यूज़ -CG Breaking News लोहारा थाना से मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के पैलपार-बीरेन्द्रनगर मार्ग स्थित ग्राम हरदी के पास किसान खेत में काम करने पहुंचे थे। इस दौरान अचानक बारिश बढ़ने से काम कर रहे दो किसान बारिश से बचने पेड़ के नीचे बैठे हुए थे। घटना शनिवार की सुबह 9 बजे की है। मृतको मे ननकू साहू पिता चुकू साहू उम्र 55 वर्ष ग्राम नवागांव खुर्द तथा दूसरा परमानंद पटेल पिता रमतू पटेल उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम रगरा है। परिजनो की रिपोर्ट पर पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना मे लिया है। पीएम के बाद शव को परिजन को सौंप दिया गया है।

ALSO READ >>> उद्योगपति संगीता केतन शाह बीजेपी में शामिल : कांग्रेस प्रत्याशी रहे अब्राहम तिर्की समेत 250 लोगों ने ली सदस्यता

CG ब्रेकिंग न्यूज़ -CG Breaking News वहीं दूसरी ओर जिले में शुक्रवार रात से रुक-रुक कर बारिश हुई। लगातार पानी गिरने से 7 डिग्री तक तापमान लुढ़क गया। इससे उद्यानिकी फसलों के लिए खतरा है। इसके अलावा गेंहू व चना को भी नुकसान है। हालांकि गन्ने के लिए फायदेमंद है। समुद्र से बड़ी मात्रा में नमी प्रदेश आ रही है। इसी के कारण पिछले दो दिन से मौसम ठंडा है। आने वाले दो दिन तक ठंडी हवाएं चलेगी। साथ ही बारिश की संभावना है।

9 अगस्त तक लॉकडाउन की घोषणा : E-PASS सिस्टम हुआ लागु ... कोविड -19 मामलों में तेजी के चलते लॉकडाउन का फिसला , जानें क्या रहेगा बंद

CG ब्रेकिंग न्यूज़ CG Breaking News: Two farmers died due to lightning

Back to top button
close