CG mahilaTI rishwat lete girftar रायपुर। छत्तीसगढ़ एसीबी की एक टीम ने रायपुर की एक महिला थाना टीआई को रंगे हाथों 20 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। वेदवती दरियो एक महिला टीआई हैं।
दरअसल, 498 के मामले में महिला थाना प्रभारी ने प्रार्थिया प्रीति बंजारे से उसके पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के नाम पर पांच सौ रुपये की मांग की थी। इसके बाद सौदा 35 लाख में हुआ। पीड़िता ने आरएसीबी (रायपुर) की शिकायत की क्योंकि वह धन नहीं देना चाहती थी। ACB ने शिकायत की पुष्टि करते हुए कहा कि टीम ने आज देर शाम एक महिला टीआई को जल बिछाते हुए 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
छत्तीसगढ़ में लंबे समय बाद पुलिस के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू हो गई है। एसीबी ने पहले अंबिकापुर में एसआई माधव सिंह को गिरफ्तार किया था। एक मामले में, सहायक उप निरीक्षक माधव सिंह ने प्रार्थी से 30,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। ACB ने शिकायतकर्ता को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा
ALSO READ- CG कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, पूर्व सचिव BJP में हुए शामिल
CG mahilaTI rishwat lete girftar : रायपुर महिला TI रिश्वत लेते गिरफ्तार, ACB ने थाना प्रभारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा…