अपराधएक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्य
CG News: BJP नेता की मिली लाश ,सड़क किनारे इस हाल में मिला शव … मचा हड़कंप
BJP नेता की मिली लाश

CG News लोरमी। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मुंगेली जिले के लोरमी में एक भाजपा नेता का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि लोरमी के गोल्हापारा में सड़क के किनारे भाजपा नेता का शव मिला है। इस घटना से आस-पास के इलाकों में हलचल का माहौल बना हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी नेता शत्रुघ्न साहू रविवार की शाम से ही लापता थे। जिसके बाद आज उनका सड़क के किनारे शव मिला। ये पूरा मामला चिल्फी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
CG News: BJP नेता की मिली लाश ,सड़क किनारे इस हाल में मिला शव … मचा हड़कंप