CG पटवारी न्यूज: पटवारी की टेबल पर लाखों रुपए देख फटी रह गईं SDM की आंखें! SDM ने तत्काल पटवारी को निलंबित करने के दिए निर्देश
Patwari news , Patwari suspended

Patwari newsदुर्ग। Patwari newsछत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक पटवारी के हैरतअंगेज कारनामे का भंडाफोड़ हुआ है। मामले में SDM ने पटवारी को निलंबित करने के निर्देश दे दिए हैं। दरअसल, कलेक्टर के निर्देश पर SDM निरीक्षण पर निकले हुए थे। इसी बीच वे पटवारी कार्यालय पहुंचे हुए थे। तभी पटवारी की टेबल पर लाखों रूपए कैश मिल गए। SDM ने कैश के स्रोत की जानकारी मांगी तो वे कोई जवाब नहीं दे पाए।
Patwari newsकाफी पूछताछ के बाद भी जब इसका कोई जवाब नहीं मिला तो SDM ने पटवारी को निलंबित कर दिया। कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देश पर एसडीएम लक्ष्मण तिवारी ने शिकायत मिलने पर हल्का नंबर 45 कोहका के पटवारी कार्यालय का निरीक्षण किया था। इसी दौरान पटवारी कार्यालय से 5 लाख 26 हजार 305 रुपये मिले थे। जिस पर एसडीएम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोषी पाए जाने पर पटवारी शत्रुघन मिश्रा को निलंबित करने के निर्देश दिया है।
ALSO READ – POLITIC NEWS: राज्य सरकार को बड़ा झटका ! पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने थामा इस पार्टी का दामन
Patwari news CG पटवारी न्यूज: पटवारी की टेबल पर लाखों रुपए देख फटी रह गईं SDM की आंखें! SDM ने तत्काल पटवारी को निलंबित करने के दिए निर्देश