एक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायपुर
CG Police Transfer Breaking : 2 TI, 1 SI और 4 ASI समेत 23 पुलिसकर्मियों का तबदला … आदेश जारी
कोरबा जिला के एसपी ने 2 TI, 1 SI और 4 ASI समेत 23 पुलिसकर्मियों का तबदला आदेश जारी किया है।

कोरबा : छत्तसीगढ़ में एक बार फिर 23 पोलिसकर्मियों का तबदला किया गया है। नए साल की शुरुआत से ही बिलासपुर, रायपुर सहित प्रदेश के कोई जिलों में बड़ी तादाद में पोलिसकर्मियों का तबदला किया गया है। तो वही इस कड़ी में अब कोरबा जिले के 23 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है।
ALSO READ : ढाई-ढाई साल का वादा ! चुनाव लड़ेंगे या नहीं ? मंत्री टीएस सिंहदेव ने दिया बड़ा बयान
एसपी उदय किरण द्वारा जारी किया गया आदेश
CG Police Transfer 2023 : यह है आदेश एसपी उदय किरण द्वारा जारी किया गया है। जारी आदेश के अनुसार साइबर थाना प्रभारी समेत पूरी टीम का तबादला किया गया है। इसके साथ ही निरीक्षक सनत सोनवानी को नए साइबर प्रभारी बनाए गए है। तो वही कृष्णा साहू को लेमरू थाने का नया प्रभार बनाया गया है।
यहां देखें लिस्ट
CG Police Transfer Breaking : 2 TI, 1 SI और 4 ASI समेत 23 पुलिसकर्मियों का तबदला … आदेश जारी CG Police Transfer Breaking : 2 TI, 1 SI or 4 ASI – 23 Police Transfer