एक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायपुर
CG police Transfer: पुलिस विभाग में बंपर तबादले, बदले गए कई थानों के प्रभारी, देखे पूरी लिस्ट …
CG police Transfer

CG police Transfer बिलासपुरः जिले के पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है। यहां एक साथ 7 थानों के थाना प्रभारियों का तबादला किया गया है। इसके अलावा 4 एसआई और 5 एएसआई को भी इधर से उधर किया गया है। इस संबंध में एसपी संतोष सिंह ने आदेश जारी कर दिया है।
CG police Transfer जारी आदेश के मुताबिक निरीक्षक हरविंदर सिंह को हिर्री थाना, निरीक्षक कृष्णकांत सिंह को रतनपुर थाना, निरीक्षक उत्तम साहू को कोटा थाना भेजा गया है। इसके अलावा निरीक्षक भारती मरकाम को महिला थाना और निरीक्षक दिनेश चंद्रा को चकरभाठा थाना की जिम्मेदारी दी गई है।

CG police Transfer: पुलिस विभाग में बंपर तबादले, बदले गए कई थानों के प्रभारी, देखे पूरी लिस्ट …