CG POLICE TRANSFER: TI, SI, ASI सहित हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल का तबादला….आदेश जारी
Bumper transfers in the police department:

CG POLICE TRANSFER/ बिलासपुर। बिलासपुर जिले में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों का तबादला किया गया है। TI, SI, ASI सहित हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल का तबादला आदेश जारी किया गया है। एक साथ 80 पुलिसकर्मियों का तबादला आदेश जारी हुआ है। जिसमें 7 टीआई, 4 एसआई, 8 एएसआई, 9 हेड कांस्टेबल और 52 कांस्टेबल बदले गए है। जिले के एसपी संतोष सिंह ने यह आदेश जारी किया है। पूरी सूची नीचे देख सकते हैं।
CG POLICE TRANSFER / जारी आदेश के अनुसार निरीक्षक हरविंदर सिंह हिर्री थाना, निरीक्षक सुनील कुर्रे रक्षित केंद्र, निरीक्षक सुखनंदन पटेल रक्षित केंद्र, निरीक्षक कृष्णकांत सिंह रतनपुर थाना , निरीक्षक उत्तम साहू कोटा थाना, निरीक्षक भारती मरकाम महिला थाना और निरीक्षक दिनेश चंद्रा का चकरभाठा थाना में तबादला किया गया है।
CG POLICE TRANSFER: TI, SI, ASI सहित हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल का तबादला….आदेश जारी