CG POLITIC : छत्तीसगढ़ कांग्रेस को बड़ा झटका, BJP में शामिल हुए कई दिग्गज नेता समेत सैकड़ों कार्यकर्ता
CG POLITIC: Chhattisgarh Congress hundreds of workers including many veteran leaders joined BJP

रायपुर। CG POLITIC: कांग्रेस और अन्य दल के कई नेता बीजेपी में शामिल हुए। संगीता केतन साह, अब्राहम तिर्की और गोपेश साहू सैकड़ों लोगों के साथ बीजेपी में शामिल हुए। बीजेपी प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के उपस्थिति में शामिल हुए। संगीता केतन साह, (उद्योगपति) के साथ 56 लोगों के साथ शामिल हुए। कुनकुरी से कांग्रेस प्रत्याशी रहे अब्राहम तिर्की बीजेपी में प्रवेश किए। कुनकुरी विधानसभा से 2013 में कांग्रेस प्रत्याशी रहे। कुनकुरी विधानसभा से 70 लोग शामिल हुए। कांग्रेस की उपेक्षा का आरोप लगाया। गोपेश साहू मोती लाल नागर रायपुर के पार्षद 151 लोगो के साथ बीजेपी में शामिल हुए।
CG POLITIC बता दें कि 2013 में कांग्रेस की टिकट पर चुनाव हार चुके रिटायर्ड वन अधिकारी अब्राहम तिर्की ईसाई समुदाय के धर्मगुरु विशप इलानुएल केरकेट्टा के मित्र हैं. वे 2013 में चुनाव हारने के बाद 4 महीने तक जोगी कांग्रेस में थे, लेकिन 2018 में जोगी कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर फिर से कांग्रेस में वापसी की थी।
-
ये खबर जरूर पढ़े : बेरोजगारी भत्ता ब्रेकिंग : भूपेश सरकार सिर्फ इन युवाओं को देगी 25 सौ रुपये हर महीने, जानें कौन से सर्टिफिकेट होंगे जरूरी
BJP कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में रिटायर्ड वन अधिकारी अब्राहम तिर्की, उद्योगपति केतन शाह की पत्नी संगीता केतन शाह और गोपेश साहू समेत सैकड़ों लोगों ने भाजपा प्रवेश किया है. संगीता केतन शाह Simplex Casting के एमडी हैं. वहीं गोपेश साहू रायपुर में मोतीलाल नेहरू वार्ड से पार्षद हैं. इस दौरान सह प्रभारी नितीन नबीन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, विधायक अजय चंद्राकर, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, केदार कश्यप, ओपी चौधरी समेत कई नेता मौजूद रहे।
संगीता केतन ने किया भाजपा में प्रवेश
संगीता केतन शाह छत्तीसगढ़ की उद्यमी हैं. उन्होंने महिलाओं को जागरूक करने में पहचान बनाई है. महिला सशक्तीकरण के लिए भी काम किया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नीति रीति को देखते हुए भाजपा में प्रवेश लिया है।
-
ये खबर जरूर पढ़े : Madhuri Dixit Mother Death : माधुरी दीक्षित की मां का हुआ निधन, मुंबई में होगा अंतिम संस्कार
पार्षद गोपेश साहू हुए भाजपाई
वहीं रायपुर में मोतीलाल नेहरू वार्ड के पार्षद गोपेश साहू भी बीजेपी में शामिल हुए. उनके साथ 151 लोगों ने भाजपा में प्रवेश किया.
सम्मान नहीं मिलने से बीजेपी में शामिल हुए अब्राहम
CG POLITIC कांग्रेस पार्टी में सम्मान नहीं मिल रहा था. लगातार उपेक्षित हो रहा था इसलिए मैंने कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वाइन किया. भाजपा में कार्यकर्ताओं की पूछपरख होती है. नरेंद्र मोदी और अमित शाह के कार्यों से प्रभावित होकर मैं भाजपा ज्वाइन कर रहा हूं. इन दोनों नेताओं की वजह से देश का विश्व में कद ऊंचा हुआ है. भारतीय जनता पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है.
CG POLITIC : छत्तीसगढ़ कांग्रेस को बड़ा झटका, BJP में शामिल हुए कई दिग्गज नेता समेत सैकड़ों कार्यकर्ता CG POLITIC: Chhattisgarh Congress hundreds of workers including many veteran leaders joined BJP