रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत की उपस्थिति में कांग्रेस की दो महत्वपूर्ण बैठकें संपन्न हुईं।
पहली बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्षों और दूसरी में प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी (उपाध्यक्ष, महामंत्री एवं कार्यसमिति सदस्य) शामिल रहे।
बैठक में संगठन सृजन के तहत मंडल, सेक्टर कमेटियों के गठन और ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति पर चर्चा हुई। साथ ही बस्तर में आई भीषण बाढ़, किसानों के लिए यूरिया-डीएपी की कमी, और हाल ही में आयोजित संविधान बचाओ, बिजली न्याय, शिक्षा न्याय आंदोलनों की समीक्षा की गई।
दीपक बैज ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस संगठन सृजन कार्य को अंतिम चरण में है। साथ ही बस्तर के बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री वितरण अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा, “किसानों की आवाज बुलंद करना और उनके साथ खड़े रहना पार्टी की प्राथमिकता है।”
बैठक में निर्णय लिया गया कि ‘वोट चोर, गद्दी छोड़ो’ अभियान को राज्यभर में जन आंदोलन के रूप में चलाया जाएगा।
इस अभियान के तहत 9 सितंबर को बिलासपुर में प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसकी जिम्मेदारी डॉ. चरणदास महंत को सौंपी गई है। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता सचिन पायलट भी शामिल होंगे।
अभियान को गांव-गांव, स्कूलों और चौपालों तक नुक्कड़ नाटक, पोस्टर और सोशल मीडिया के माध्यम से पहुँचाने की रणनीति तैयार की गई है।
साथ ही, अक्टूबर से धरना, प्रदर्शन और यात्रा कार्यक्रमों को और तेज करने का निर्णय लिया गया।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए कार्य जारी रहेगा और बस्तर के बाढ़ पीड़ितों को हरसंभव सहायता दी जाएगी। उन्होंने राज्य सरकार से राहत कोष के तहत प्रभावितों की मदद करने की मांग की।
बैठक में प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, उपाध्यक्ष, महामंत्री, कार्यसमिति सदस्य, और सभी जिला अध्यक्ष उपस्थित रहे।


