अपराधएक्सक्लूसिवछत्तीसगढराज्यरायपुर

CG फिर हुई चाकूबाजी: चाकू लगने से एक युवक की मौत, मचा हड़कंप

CG फिर हुई चाकूबाजी: चाकू लगने से एक युवक की मौत, मचा हड़कंप

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CG फिर हुई चाकूबाजी: दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के जिला दंतेवाड़ा से चाकूबाजी का खबर सामने आई है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक दंतेवाड़ा साप्ताहिक बाजार स्थल कतियाररास में एक युवक को चाकू मार दिया है, जिससे युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक युवक का नाम साहिल बताया जा रहा है। वहीं युवक को चाकू मारने की वजह का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। इस मामले में पुलिस कुछ संदेहियों से पूछताछ कर रही है।

CG 19 छात्राएं मिली संक्रमित: गर्ल्स हॉस्टल में कोरोना विस्फोट, एक साथ 19 छात्राएं मिली संक्रमित, मचा हड़कंप

CG फिर हुई चाकूबाजी:  दरअसल, दंतेवाड़ा नगरपालिका में बुधवार को साप्ताहिक बाजार लगता है। यहां पर आए एक युवक पर चाकू से हमला किया गया। इसके बाद इलाज के लिए 108 एंबुलेंस की मदद से गंभीर हालत में तत्काल उसे जिला अस्पताल दंतेवाड़ा ले जाया गया, जहां उस युवक साहिल की मौत हो गई। वहीं साप्ताहिक बाजार स्थल में इस चाकूबाजी की घटना से अफरा-तफरी मच गई।

CG क्रिसमस मेले में चाकूबाजी.....दुकान के गल्ले से पैसे निकालने से रोका तो... दुकानदार को ही मार दिया चाकू

CG फिर हुई चाकूबाजी:  बता दें दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय में चाकू बाजी के इस तरह का पहला मामला है। कुछ लोगों ने बताया कि मृतक और उस पर हमला करने वाला आरोपित साथ में व्यपार करते थे। फिलहाल इस पूरे मामले की अभी पुलिस जांच कर रही है।

CG फिर हुई चाकूबाजी: चाकू लगने से एक युवक की मौत, मचा हड़कंप


Back to top button
x