अपराधएक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्य
CG Suspended breaking : महिला पटवारी तत्काल प्रभाव से निलंबित, आदेश जारी, देखे आदेश की कॉपी …

कोरिया। नहर की जमीन बिक्री के मामले में SDM बैकुंठपुर ने महिला पटवारी वंदना कुजूर को निलंबित (Suspended) कर दिया है। ग्राम मंडलापारा स्थित नहर भूमि का विक्रय किया गया था जिसका नामांतरण पंजी में बिना सक्षम अधिकारी के प्रमाणीकरण करवाये बिना नामांतरण कर दिया गया था। जिसके चलते महिला पटवारी को निलंबित कर दिया गया है।