ब्रेकिंग न्यूज़

CG TEACHER PRAMOTION: सहायक शिक्षकों को बड़ी सौगात, करीब 35 हजार शिक्षकों का प्रमोशन आदेश जारी

CG TEACHER PRAMOTION

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CG TEACHER PRAMOTION: रायपुर : सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे सहायक शिक्षकों को भूपेश सरकार ने बड़ी सौगात दे दी है, राज्य सरकार ने 35 हजार के करीब शिक्षकों का प्रमोशन आदेश जारी कर दिया है, जिसकी लिस्ट जल्द ही जारी की जाएगी। वहीँ सभी संयुक्त संचालक व डीईओ को इसके निर्देश दे दिए गए है।

बता दें कि 80 हजार के करीब शिक्षक अपनी मांगों को पूरा कराने को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।

CG TEACHER PRAMOTION पढ़िए आदेश –

CG TEACHER PRAMOTION प्रदेश में वेतन विसंगति और प्रमोशन की लड़ाई जारी है। सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन ने अपना संघर्ष जारी रखा है। पहले प्रमुख सचिव और अब डीपीआई से मुलाकात कर मनीष मिश्रा की अगुवाई वाले प्रतिनिधिमंडल ने वेतन और प्रमोशन के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की थी। डीपीआई सुनील जैन ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया है कि प्रमोशन के मुद्दे पर शिक्षा विभाग के निर्देश के आधार पर ही जल्द प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश संयुक्त संचालकों को जारी कर दिया जायेगा। जिसके बाद अब आदेश जारी कर दिया गया है।

शिक्षक फेडरेशन ने डीपीआई से की मुलाकात

डीपीआई से मुलाकात के दौरान फेडरेशन ने वेतन विसंगति को लेकर प्रस्तावित आंदोलन की जानकारी दी, वहीं प्रमोशन की प्रक्रिया में देरी पर सहायक शिक्षकों की नराजगी को भी जाहिर किया। डीपीआई ने कहा कि मार्गदर्शन के लिए शिक्षा विभाग को डीपीआई की तरफ से पत्र लिखा गया था। कल एक पत्र विभाग की तरफ से आया है, पत्र का अवलोकन किया जा रहा है। उसके आधार पर प्रमोशन के संदर्भ में निर्देश 1-2 दिनों में जारी कर दिया जायेगा।

रायपुर पहुंचे छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन : एयरपोर्ट पर CM भूपेश ने किया स्वागत, गार्ड ऑफ ऑनर के बाद राजभवन लाए गए, कल शपथ ग्रहण

उप संचालक से चर्चा CG TEACHER PRAMOTION

डीपीआई ने प्रमोशन के आदेश को लेकर आशुतोष चौरे से चर्चा करने को कहा। जिसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने आशुतोष चौरे से भी चर्चा की, जिसमें चौरे ने बताया कि जल्द ही इस संदर्भ में आदेश जारी हो जायेगा। विभाग भी अपने स्तर से प्रमोशन की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करना चाहता है।

CG TEACHER PRAMOTIONप्रमोशन को लेकर विभाग में काफी टालमटोल का दौर चल रहा है। 9 मार्च को हाईकोर्ट के आदेश के बाद 20 दिन का वक्त गुजर चुका है, लेकिन अभी तक प्रमोशन का आदेश जारी नहीं हुआ है। हां, शिक्षकों को बहलाने के लिए शिक्षा विभाग और डीपीआई के बीच चिट्ठी-चिट्ठी का खेल जरूर चल रहा है।

शिक्षा विभाग ने पहले प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश डीपीआई को भेजा, इसके बाद जवाब में डीपीआई ने एक पत्र विभाग को जारी कर गाईडलाइन को लेकर मंतव्य मांग लिया। इधर शिक्षा विभाग ने कोर्ट में लगे सभी केस का विवरण देते हुए एक और पत्र डीपीआई को भेजा और प्रमोशन की पक्रिया शुरू करने का निर्देश दे दिया।

प्रमुख सचिव से कर चुके हैं मुलाकात CG TEACHER PRAMOTION

दो दिन पहले फेडरेशने ने प्रमुख सचिव से भी मुलाकात की थी। प्रमुख सचिव ने भी आश्वस्त किया था कि जल्द ही प्रमोशन को लेकर विभाग की तरफ से पहल की जायेगी। लेकिन आश्वासन के अनुरूप निर्देश जारी नहीं किया गया, जिसकी वजह से शिक्षक काफी मायुस हो गये।

CG TEACHER PRAMOTION आज डीपीआई को सहायक शिक्षक फेडरेशन ने वरिष्ठता प्रभावित शिक्षकों के मुद्दे पर भी ज्ञापन सौंपा। इस दौरान मनीष मिश्रा ने डीपीआई ने अनुरोध किया कि वरिष्ठता प्रभावित शिक्षकों को प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना कर सीनियरिटी का लाभ दिया जाये।

प्राइवेट BANK के मैनेजर से 10 लाख की ठगी : शेयर मार्केट में पैसा निवेश करने का दिया था झांसा ,आरोपी मुंबई से गिरफ्तार

आज मुलाकात के दौरान प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा के अलावे, प्रदेश मीडिया प्रभारी राजू टंडन, रायपुर जिलाध्यक्ष हेमकुमार साहू और रामकुमार साहू मौजूद थे।

CG TEACHER PRAMOTION सहायक शिक्षकों को बड़ी सौगात, करीब 35 हजार शिक्षकों का प्रमोशन आदेश जारी


Back to top button
x