VIRAL NEWSअपराधएक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्य

CG चोर अंदर ATM काट रहे थे , बाहर POLICE उनका इंतजार कर रही थी, फिल्मी स्टाइल में 17-18 साल के तीन शातिर गिरफ्तार

CG चोर अंदर ATM काट रहे थे , बाहर POLICE उनका इंतजार कर रही थी, फिल्मी स्टाइल में 17-18 साल के तीन शातिर गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CG चोर अंदर ATM काट रहे थे , भिलाई कुम्हारी पुलिस ने नेशनल हाइवे के किनारे स्थित कपड़ा मार्केट के पास एचडीएफसी बैंक एटीएम काटकर चोरी कर रहे अंतर्राज्जीय गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है। आरोपियों में दो नाबालिग शामिल हैं सभी आरोपी मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के रहने वाले हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने उनके पास से एक मोटर साइकिल, गैस कटर समेत अन्य सामान बरामद किया है।

BUS Accident: यात्रियों से भरी बस पलटी - स्टेयरिंग फेल होने से हुस हादसा ,कई यात्री घायल...मचा हड़कंप ....

कुम्हारी थाना प्रभारी सुधांशु बघेल ने बताया कि पेट्रोलिंग टीम देर रात गश्त कर रही थी। 21-22 मार्च की बीती रात करीब 3 बजे के आसपास पेट्रोलिंग टीम ने देखा कि एचडीएफसी बैंक के एटीएम का शटर नीचे से खुला हुआ है शक होने पर सिपाहियों ने नजदीक जाकर देखा तो एटीएम के पास एक बाइक खड़ी थी और अंदर कुछ लोगों के होने की आहट आई।

atm loot in bhilai
atm loot in bhilai

इस दौरान एटीएम से सायरन बजने की आवाज आने लगी। पेट्रोलिंग टीम ने तुरंत एटीएम की घेराबंदी की। जिससे आरोपी भागने से पहले ही गिरफ्तार कर लिए गए। पकड़े गए आरोपी एटीएम मशीन को गैस कटर की मदद से काट रहे थे। एटीएम मशीन में करीब 11 लाख रुपये कैश था। जिसे पुलिस ने आरोपियों के पास से रिकवर कर लिया।CG चोर अंदर ATM काट रहे थे ,

रेलवे स्टेशन की TV स्क्रीन पर चलने लगा पोर्न वीडियो..... सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ VIDEO

टीम को आईजी ने की नगद इनाम देने की घोषणा

कुम्हारी थाना प्रभारी सुधांशु बघेल और उनकी टीम को कार्रवाई को देखते हुए आईजी आनंद छाबड़ा ने 10 हजार नगद राशि देने की घोषणा की है। कुम्हारी पुलिस ने इस बड़ी वारदात होने से पहले तीनों आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। इस पूरे मामले में क्राइम ब्रांच तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। संभावना जताई जा रही कि एक बड़ा खुलासा हो सकता है।CG चोर अंदर ATM काट रहे थे ,

हर कोई नहीं जानता स्त्री पुरुष के बीच का ये अंतर, पंडित प्रदीप मिश्रा ने खोल दिया ये बड़ा रहस्य, देखिए VIDEO

CG चोर अंदर ATM काट रहे थे , बाहर POLICE उनका इंतजार कर रही थी, फिल्मी स्टाइल में 17-18 साल के तीन शातिर गिरफ्तार


Back to top button
x