CG VIDEO: 40 फीट की ऊंचाई पर पीपल पेड़ पर चढ़ा युवक, मौके पर सैकड़ों ग्रामीण और पुलिस मौजूद, जानें क्या है पूरा मामला
CG VIDEO: 40 फीट की ऊंचाई पर पीपल पेड़ पर चढ़ा युवक, मौके पर सैकड़ों ग्रामीण और पुलिस मौजूद, जानें क्या है पूरा मामला

CG VIDEO : जांजगीर-चांपा। जिले के बलौदा थाना क्षेत्र के रैनपुर गांव में पीपल के पेड़ पर 40 फीट के ऊंचाई पर सुबह 3 बजे से चढ़ा हुआ है । इसमें कर्ज की बात सामने आई है। फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंची हुई है और रेस्क्यू के लिए SDRF की टीम भी पहुंची हुई और युवक को समझाइश दी जा रही है।
थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया की सूचना मिली कि रैनपुर में 40 फीट ऊपर पीपल के पेड़ पर रामगोपाल यादव जोकि सुबह 3 बजे से पीपल के पेड़ पर चढ़ा हुआ है और अपने परिवार वालो को कर्ज पटाने के लिए बोल रहा है।
सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों की भीड़ पहुंची हुई थी परिवार के सदस्य,ग्रामीण,पुलिस सभी समझाइश दी जा रही है। मगर युवक एक हो बात पर अड़ा हुआ है की उसने को कर्ज लिया है उसे पटा दे। युवक रामगोपाल यादव ईट भट्टा में का करता है। 9 घंटा बीत चुका है मगर अभी तक युवक को नीचे नही उतरता गया है।
युवक के रेस्क्यू के लिए SDRF की टीम को बुलाया गया है।पीपल पेड़ के नीचे जली लगाई गई है SDRF की टीम पीपल के पेड़ से युवक को नीचे लाने के लिए सीडी के माध्यम से ऊपर चढ़ रही है और युवक को समझाया जा रहा है।
Janjgir-Champa News: 40 फीट की ऊंचीई में चढ़ा युवक, कर्ज की बात को लेकर 9 घंटे से कर रहा ड्रामाhttps://t.co/IHaR6k20KN#Janjgir#Chhattisgarh#cgnewspic.twitter.com/85m7UImnGj
— NaiDunia (@Nai_Dunia) April 16, 2023
CG VIDEO: 40 फीट की ऊंचाई पर पीपल पेड़ पर चढ़ा युवक, मौके पर सैकड़ों ग्रामीण और पुलिस मौजूद, जानें क्या है पूरा मामला