अपराधएक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्य

CG VIDEO ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेता की लाश मिली: सिर पर धारदार हथियार से वार के निशान….

CG VIDEO ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेता की लाश मिली: सिर पर धारदार हथियार से वार के निशान....

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CG VIDEO ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेता की लाश : मुंगेली जिले में बीजेपी नेता की लाश मिली है। उसके सिर पर धारदार हथियार से वार के निशान हैं। बताया जा रहा बीजेपी नेता घर से घूमने के लिए निकला था। मगर लौटा ही नहीं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला चिल्फी थाना क्षेत्र का है।

चिल्फी निवासी शत्रुघन साहू(45) गोंडखाम्ही भाजपा मंडल के पिछड़ा वर्ग मोर्चा का महामंत्री था। उसके वापस नहीं लौटने पर परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। मगर उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद सोमवार सुबह पुलिस को किसी ने सूचना दी थी कि एक शख्स का शव ग्राम गोल्हापारा में रोड किनारे पड़ा हुआ है।

CG News: BJP नेता की मिली लाश ,सड़क किनारे इस हाल में मिला शव ... मचा हड़कंप

मारकर फेंकने की आशंका

CG VIDEO ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेता की लाश :  सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फिर शव की पहचान की गई है। वहीं आस-पास के लोगों की भीड़ भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस को भाजपा नेता के शरीर पर कई जगह पर चोट के निशान मिले हैं। इस वजह से पुलिस को शक है कि उसकी हत्या की गई होगी। ये भी शक है कि पहले उसकी हत्या की गई है। फिर शव को यहां रोड किनारे फेंका गया है।

पारिवारिक विवाद चल रहा था

CG VIDEO ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेता की लाश :  शत्रुघन अपराधी किस्म का शख्स था। उसके खिलाफ चिल्फी थाने में भी मामला दर्ज है। इस मामले में एसडीओपी माधुरी धीरही ने बताया कि मृतक का काफी लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा है। कुछ समय पहले ही इसके छोटे भाई ने आगजनी की वारदात को अंजाम देने पर इसके खिलाफ चिल्फी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

Akshara Singh MMS Leak: अक्षरा सिंह का Private Video हुआ लीक ? Boyfriend संग आपत्तिजनक हालत में दिखीं

CG VIDEO ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेता की लाश मिली: सिर पर धारदार हथियार से वार के निशान….


Back to top button
x