CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम, राजधानी समेत इन इलाकों में बारिश होने की संभावना
CG Weather Update: Weather will change in Chhattisgarhrain alart in raipur

रायपुर। CG Weather Update : छत्तीसगढ़ के अनेक हिस्सों में 14 से 17 मार्च के बीच गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। बारिश के साथ ही 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना भी जताई जा रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि प्रदेश में समुद्र की ओर से नमीयुक्त हवा आ रही है। जिसके प्रभाव से गर्मी से आंशिक राहत मिलने का अनुमान है।
ये खबर जरूर पढ़े : Girlfriend की मौत ब्रेकिंग – एयरहोस्टेस Girlfriend की बिल्डिंग से गिरकर दर्दनाक मौत, दुबई से आई थी Boyfriend से मिलने
हालांकि चक्रवात का असर खत्म होने के बाद तापमान में वृद्धि होने की संभावना भी है। मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवा आने की संभावना है। जिसके प्रभाव से छत्तीसगढ़ के अनेक स्थानों पर बारिश होगी। 14 से लेकर 17 मार्च तक गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना भी है।
ये खबर जरूर पढ़े : सतीश कौशिक का मर्डर ! 15 करोड़ के लिए हुआ सतीश कौशिक का मर्डर? पत्नी ने तोड़ी चुप्पी, बताया सच
CG Weather Update : मौसम विभाग के अनुसार दिन में आसमान साफ रह सकता है लेकिन शाम या रात को गरज चमक के साथ छींटें पड़ सकते हैं। रायपुर का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। सारंगढ़ में सर्वाधिक 39 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। वहीं, कबीरधाम में सबसे कम 14 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम, राजधानी समेत इन इलाकों में बारिश होने की संभावना CG Weather Update: Weather will change in Chhattisgarh , rain alart in raipur