VIRAL NEWSजरा हटके

Chanakya Niti: पति-पत्नी की ये गंदी हरकतें उनकी जिंदगी को बना देती है नर्क

Chanakya Niti : आचार्य चाणक्य(Aachaary Chanakya) ने नीति शास्त्र (Chanakya Niti)में बताया है कि जो भी काम स्त्री पुरुष( Men women) युवावस्था में करते हैं उसकी का फल बुढ़ापे (OldAge)में भोगते हैं. इसलिए हमेशा अच्छे कर्म युवावस्था (puberty) में करने चाहिए ताकि बुढ़ापा सुख चैन से बीते.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में बताया है कि युवावस्था में युवा स्त्री युवा पुरुष इस बात को नहीं समझते की क्या गलत है और क्या सही और ऐसे ही वक्त में किये गये गलत फैसले बाद में पछताने को मजबूर कर देते हैं.

नशा

नशा करने की आदत युवाओं को लिए श्राप समान है. ये ना सिर्फ मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर बनाती है. बल्कि वक्त की भी बर्बादी करती है. नशे की लत ही युवाओं को और गलत संगत में ले जाती है और ऐसे युवा जिंदगी के इस सुनहरे समय में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं और पीछे रह जाते हैं.Chanakya Niti

Chanakya Niti : पत्नी हमेशा पति से छिपाकर रखती है ये बातें, हमेशा छिपा रखती है ये 7 बातें

आलस्य

आलस्य किसी युवा स्त्री या पुरुष के लिए सबसे बड़ा दुश्मन है. कोई भी युवा अगर कामयाब होना चाहता है तो फिर इस आलस्य नाम के दुश्मन को खत्म कर दें. वरना काम को कल पर छोड़ने की आदत के चलते वक्त कब बीत जाएगा ये आपको पता भी नहीं चलेगा.Chanakya Niti

लापरवाही

लापरवाही और आलस्य दोनों के बीच बस थोड़ा सा ही अंतर है, लेकिन दोनों ही आपका भारी नुकसान कर सकते है. अगर आपको किसी काम का अनुभव ना हो तो किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेकर वो काम करना चाहिए. जिससे की हम गलती करने सी बच सकें.Chanakya Niti

Chanakya Niti: सुंदर पत्नी बन सकती है परेशानी का कारण

काम वासना

गलत संगति में युवा भटककर काम यानि की सेक्स की तरफ आकर्षित होते हैं. जो जीवन को बर्बाद कर सकती है. ऐसे युवा हमेशा इसी बारे में सोचते रहते हैं. ऐसा करने वाले युवाओं का मानसिक और शारीरिक विकास संतुलन प्रभावित होता है.

गलत संगति

बुरी संगति युवाओं को अंदर से खोखला कर देती है. बुरी संगति आपको जीवन के अंधकार की तरफ लेकर जाती है. संगति का असर स्त्री या पुरुष के आचरण पर पड़ता है. जो उसे आगे जीवन में अच्छा या बुरा इंसान बनाता है.Chanakya Niti

Affair story: पति रहता था बहार, पत्नी घर के नौकर से हर रोज बनाती थी संबंध, सास ने पकड़ा

गलत संगति में युवा भटककर काम यानि की सेक्स की तरफ आकर्षित होते हैं. जो जीवन को बर्बाद कर सकती है. ऐसे युवा हमेशा इसी बारे में सोचते रहते हैं. ऐसा करने वाले युवाओं का मानसिक और शारीरिक विकास संतुलन प्रभावित होता है.


Back to top button
x