अपराधएक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्य

छत्तीसगढ़ हुआ सर्मसार : तीन युवकों ने किया नाबालिग से गैंगरेप, फिर घर में घुसकर जबरन खिला दी गर्भपात की दवा, 5 गिरफ्तार

Chattisgarh happened Sarmasar: Three youths gang-raped a minor, then entered the house and forcibly fed abortion medicine, 5 arrested

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बलरामपुर। जिले के चांदो में एक नाबालिग से बड़ी क्रूरता सामने आई है, पहले तीन आरोपियों ने मिलकर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया और फिर वह प्रेग्नेंट ना हो जाए इस डर से जबरन उसके घर में घुसकर बच्चा गिराने का दवाई खिला दिया। आरोपियों के इस करतूत से उसके परिजनों ने भी सहयोग किया है पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस की टीम ने दो नाबालिग समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

ये खबर भी पढ़े : ये है रावण गांव ! दशहरे के दिन मनाया जाता है मातम, यहां रावण की होती है विशेष पूजा, रावण बाबा का पुजारी है पूरा गांव , जय लंकेश से होता है अभिवादन

बता दें कि लगभग 3 महीने पहले नाबालिग के साथ दो अपचारी समेत तीन आरोपियों ने मिलकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था। इस वारदात से पीड़िता बेहद आहत थी लेकिन आरोपियों की करतूत यहीं नहीं रुकी, आरोपियों को यह शक हुआ कि उनके द्वारा किए गए कृत्य से नाबालिक गर्भवती हो गई है तो उन्होंने अपने दो महिला परिजनों के साथ पीड़िता के घर में घुसकर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए बच्चा गिराने की दवाई खिला दिया।

ये खबर भी पढ़े : मुख्यमंत्री को फोन पर मिली धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा, उपमुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

आरोपियों द्वारा किए गए इस बेरहमी से पीड़िता बेहद भयभीत हुई, उसने चांदो थाना में पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी और रिपोर्ट दर्ज कराया। पुलिस की टीम ने मामले में सक्रियता दिखाते हुए दो नाबालिग एवं दो महिलाओं समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए कार्रवाई शुरू कर दिया है।

CG BREAKING : निलंबित आईपीएस जीपी सिंह जेल से रिहा, इन शर्तो के साथ मिली जमानत
ये खबर भी पढ़े : दुखद खबर : स्टेज पर गाना गाते समय सिंगर की मौत, चार गाना गाने के बाद मंच पर गिरे और…

एडिशनल एसपी सुशील नायक ने बताया कि 3 महीने पहले नाबालिग के साथ दो अपचारी समेत तीन आरोपियों ने मिलकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों को यह शक हुआ कि उनके द्वारा किए गए कृत्य से नाबालिक गर्भवती हो गई है तो उन्होंने अपने दो महिला परिजनों के साथ पीड़िता के घर में घुसकर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए बच्चा गिराने की दवाई खिला दिया। दो नाबालिक एवं दो महिलाओं समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए कार्रवाई शुरू कर दिया है।

174 लोगों की दर्दनाक मौत : नहीं खुला स्टेडियम का दरवाजा, मची चीख-पुकार , आंसू गैस से कराहती भीड़, एक दूसरे को रौंदते लोग….मैच के दौरान फैंस मैदान में घुसे और फिर शुरू हुआ मौत का तांडव….

Back to top button
close