ब्रेकिंग न्यूज़

CG Suicide ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ के एयरफोर्स अफसर और पत्नी ने की खुदकुशी… 1 साल पहले हुई थी शादी, दोनों ने दिल्ली में किए सुसाइड

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नई दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी (साउथ दिल्ली) इलाके के हुडको पैलेस में पूर्व एयरफोर्स अधिकारी अजयपाल ओगरे (37 वर्ष) और उनकी पत्नी मोनिका बंजारे (32 वर्ष) ने आत्महत्या कर ली। अजयपाल ओगरे मूल रूप से जांजगीर-चांपा के रहने वाले थे। उनका घर बलोदा जांजगीर के वार्ड नंबर-2 में है, जहां उनके पिता शिवपाल ओगरे और भाई लोकपाल रहते हैं।

जानकारी के मुताबिक, अजय पाल ओगरे ने बुधवार देर रात जहर पी लिया था। पत्नी मोनिका अपने कमरे में गई, तो उसने देखा कि पति बेसुध जमीन पर पड़े हुए हैं और उनके मुंह से झाग निकल रहा है। इसे देखकर मोनिका घबरा गई और तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर गई। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों में उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद गुरुवार सुबह मोनिका घर लौटी। पति की मौत से वो बेहद सदमे में थी। उन्होंने भी कमरा बंद कर जहर पी लिया, जिससे उनकी भी मौत हो गई।

पुलिस ने कुछ समय बाद जब उनके कमरे का दरवाजा खुलवाना चाहा, तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई। इसके बाद जब पुलिस ने उनके कमरे का दरवाजा तोड़ा, तो देखा कि मोनिका भी फर्श पर पड़ी हुई है और उसके मुंह से झाग निकल रहा है। पुलिस उसे लेकर सफदरजंग अस्पताल गई, लेकिन डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। दोनों पति-पत्नी ने जहर पीकर आत्महत्या की है। फिलहाल आत्महत्या की वजहों का पता नहीं चल पाया है।

राहुल गांधी को दोषी करार: CM भूपेश बघेल का बड़ा बयान बोले - मीडिया को भी दबाने की कोशिश

ये खबर जरूर पढ़े : यूनिवर्सिटी परिसर में छात्र का MURDER , आरोपी ने चाकू मारकर उतारा मौत के घाट

दोनों की लाश पोस्टमॉर्टम के लिए सफदरजंग अस्पताल दिल्ली में रखी गई हैं। अजय के छोटे भाई लोकपाल ओगरे दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। अजयपाल ने एयरफोर्स से हाल ही में वीआरएस ले लिया था। फिलहाल वे जोर बाग मेट्रो स्टेशन के पास DGCA सेल में ऑपरेशन अधिकारी थे। उनके सहकर्मियों ने बताया कि गुरुवार को जब वे ऑफिस नहीं पहुंचे, तो उन लोगों ने पता किया। तब जाकर उन्हें पता चला कि अजय और उनकी पत्नी दोनों ने आत्महत्या कर ली है।

एक साल पहले हुई थी शादी

पुलिस ने बताया कि घरवालों से बातचीत में पता चला कि करीब एक साल पहले ही दोनों की शादी हुई थी। ऐसे में दोनों के बीच क्या बातचीत हुई या क्या मामला था कि पहले पति और बाद में पत्नी ने खुदकुशी कर ली, ये जांच के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल जांजगीर स्थित परिवार दिल्ली के लिए रवाना हो चुका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि डिफेंस कॉलोनी थाने को आधी रात 2.49 बजे फोन आया था। ट्रांजिट कैंप हुडको प्लेस के ब्लॉक-3ए, फ्लैट नंबर डीबी-402 में सुसाइड की सूचना दी गई थी। पड़ोसियों का कहना है कि दोनों के बीच सब ठीक लगता था। दोनों काफी अच्छे थे और ये खुशहाल जोड़ा था। वे भी हैरान हैं कि ऐसा क्या हुआ कि इस तरह का आत्मघाती कदम उठाना पड़ा।

परीक्षा में नकल करते पकड़ी गई कांग्रेस नेता की पत्नी , केंद्रीय उड़नदस्ता की टीम ने रंगे हाथों दबोचा, Law की दे रही थी परीक्षा…

CG Suicide ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ के एयरफोर्स अफसर और पत्नी ने की खुदकुशी… 1 साल पहले हुई थी शादी, दोनों ने दिल्ली में किए सुसाइड CG Suicide : Chhattisgarh Airforce officer and wife committed suicide … Married 1 year ago, both committed suicide in Delhi

दुखद खबर : अपार्टमेंट में अभिनेत्री की संदिग्ध मौत, कमरे में पंखे से लटकी मिली लाश , प्रेम-प्रसंग में दिक्कतों की वजह से
Back to top button
close