एक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्य

छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग : बच्चे के काटने से मर गया किंग कोबरा, सांप ने काटा तो गुस्से में आए बच्चे ने भी दांत से दबाया…. इलाके में मचा हड़कंप

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पहले एक बच्चे को सांप ने काट लिया। गुस्से में बच्चे ने सांप को काट लिया और सांप की मौत हो गई। परिजनों ने बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वह अब पूरी तरह से स्वस्थ है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जशपुर। सांप के काटने से इंसान मर जाता है यह बात कोई नई नहीं है लेकिन यदि इंसान के काटने से सांप मर जाए तो यह जरूर सोचने पर मजबूर कर देता है कि आखिर उस इंसान में ऐसा क्या था जिससे सांप ही मर गया। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक बच्चे ने सांप को काट लिया जिसके बाद सांप की मौत हो गई जबकि उसे काटने वाला बच्चा सुरक्षित है।

गुस्से में बच्चे ने सांप को काट लिया

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पहले एक बच्चे को सांप ने काट लिया। गुस्से में बच्चे ने सांप को काट लिया और सांप की मौत हो गई। परिजनों ने बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वह अब पूरी तरह से स्वस्थ है।

ये खबर भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए बड़ी खबर, अब टोकन के लिए मारा-मारी खत्म, सरकार ने जारी की आनलाइन पंजीयन के लिए ये APP…Google play store से डाउनलोड कर सकते हैं…

गांव में किंग कोबरा, करैत जैसे अत्यंत विषैल सांप

बता दें कि यहां जशपुर जिले में एक ऐसा अंधविश्वास भी है कि यदि आपको सांप काट ले और आप सांप को काट लें तो विष का प्रभाव नहीं होगा। छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर पर बसे जशपुर जिले के फरसाबहार तहसील से लगे इलाकों को नागलोक के नाम से जाना जाता है। प्रदेश को ओडिशा से जोड़ने वाली स्टेट हाईवे के किनारे स्थित तपकरा और इसके आसपास के गांव में किंग कोबरा, करैत जैसे अत्यंत विषैल सांप अधिक मात्रा में पाए जाते हैं।

CG BUDGET 2022: गोबर से बना ‘बजट का पिटारा पर पेश हुआ बजट... सीएम बघेल का बड़ा ऐलान ,छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन योजना बहाल.. मजदूर न्याय योजना के तहत अब 7000 मिलेंगे सालाना..

गौरतलब है कि बगीचा विकासखंड के पंडरापाठ में रहने वाला पहाड़ी कोरवा बालक घर से कुछ दूर अपनी दीदी के घर गया था जब बच्चा खेल रहा था उसी समय एक सांप ने उसके हाथ को डस लिया, इसके बाद गुस्से में आकर दीपक राम ने भी सांप को पकड़ कर उसे अपने दांतों से काट लिया। इस दौरान सांप ने दीपक के हाथों को पूरी तरह से जकड़ लिया । उसकी दीदी को जब घटना की जानकारी लगी तो उसने तत्काल दीपक को उपचार के लिए अस्पताल ले गई।

CG-निगम-मंडलों में नियुक्ति की सूची जारी….निगम,मंडलों में नियुक्ति की तीसरी सूची जारी, देखिए किसको अध्यक्ष-उपाध्यक्ष-बोर्ड और आयोग में मिला मौका…. मुख्यमंत्री भूपेश से चर्चा के बाद नामों का एलान

Back to top button
close