एक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

छत्तीसगढ़ बजट 2023 : मुख्यमंत्री 6 मार्च को पेश करेंगे बजट… 24 दिन के सत्र में होंगी 14 बैठकें , 1 लाख करोड़ से ज्यादा का हो सकता है

Chhattisgarh Budget 2023

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायपुर (TBE DESK)। Chhattisgarh Budget 2023 : छत्त्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र एक मार्च यानी बुधवार से शुरू होने जा रहा है। राज्यपाल के अभिभाषण के साथ सत्र का आगाज होगा। इस दौरान 14 बैठकें होंगी। जानकारी के अनुसार छह मार्च को राज्य सरकार बजट प्रस्तुत कर सकती है।

Chhattisgarh Budget 2023 विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, बजट सत्र एक मार्च से 24 मार्च तक चलेगा। इसके वित्तीय वित्त्तीय वर्ष के कार्य के साथ अन्य शासकीय कार्य होंगे। विधानसभा के सचिव दिनेश शर्मा ने बताया कि सत्र के पहले दिन राज्यपाल बिस्वभूषण हरिचंदन का अभिभाषण होगा। मंगलवार को विधानसभा के अध्यक्ष डा. चरणदास महंत विधानसभा भवन में पत्रकार वार्ता कर सत्र की रूपरेखा साझा करेंगे।

सात से 12 मार्च तक विधानसभा कार्यवाही नहीं

होली के कारण सात मार्च से 12 मार्च तक विधानसभा की कार्यवाही नहीं चलेगी। एक मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण और कृतज्ञता प्रस्ताव पर चर्चा होगी। वित्त्त विभाग के अधिकारियोें की मानेें तो छह मार्च को मुख्यमंत्री और वित्त्त विभाग के भारसाधक मंत्री भूपेश बघेल वित्त्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेेंगे। चुनावी साल मेें नई सौगातों के साथ मुख्यमंत्री बघेल आखिरी बजट पेश करेेंगे।

पति-पत्नी की फंदे से लटकती मिली लाश …. कमरे में फैली थी टूटी हुईं चूड़ियां और शराब की बोतल, 7 साल पहले की थी Love मैरिज

19 मार्च आज का राशिफल : इन तीन राशि वालों को मिल सकती हैं सफलता जाने कैसा रहेगा आपका दिन

छत्तीसगढ़ बजट 2023 : मुख्यमंत्री 6 मार्च को पेश करेंगे बजट… 24 दिन के सत्र में होंगी 14 बैठकें , 1 लाख करोड़ से ज्यादा का हो सकता है Chhattisgarh Budget 2023: The Chief Minister will present the budget on March 6 … 14 meetings will be held in the 24-day session, it can be more than 1 lakh crore

Back to top button
close