अपराधएक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायपुर

छत्तीसगढ़ ED ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ मनी लाड्रिंग और कोयला घोटाला मामले में एक और गिरफ्तारी …. कारोबारी दीपेश टांक गिरफ्तार

Chhattisgarh ED news : Chhattisgarh Money Laundering and Coal Scam case Another arrest .... Businessman Dipesh Tank arrested

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायपुर। छ्त्तीसगढ़ में लगातार ईडी कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में ईडी ने एक और गिरफ्तारी की है। भिलाई के कारोबारी दीपेश टांक को जमीन-फरोख्त मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार दीपेश टांक ने पूर्व में गिरफ्तार आरोपितों को 50 एकड़ जमीन बेची थी। ईडी द्वारा गिरफ्तार के बाद दिपेश टांक को विशेष न्यायधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया गया है।

दोनो पक्षों की सुनवाई के बाद स्पेशल जज अजय प्रताप सिंह ने दीपेश टांक को चार दिन की रिमांड पर ईडी को सौंपा हैं। अगली सुनवाई 27 जनवरी को की जाएगी। 27 जनवरी की सुबह 11 बजे कोर्ट में दीपेश को फिर से पेश किया जाएगा। वहीं रिमांड के दौरान हर दूसरे दिन दीपेश से अधिवक्ता को मिलने की अनुमति दी गई है।

बता दें इससे पहले में दीपेश टांक ने बीते 9 दिसंबर को कोर्ट में ईडी द्वारा प्रताड़ित करने की शिकायत की थी। गौरतलब है कि इससे पहले मनी लाड्रिंग और कोयला घोटाला मामले में ईडी कारोबारियों और अधिकारियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

महिला गिरफ्तार : दो लोगों की हत्या के मामले में मुख्य कर्ताधर्ता महिला गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ ED ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ मनी लाड्रिंग और कोयला घोटाला मामले में एक और गिरफ्तारी …. कारोबारी दीपेश टांक गिरफ्तार Chhattisgarh ED news : Chhattisgarh Money Laundering and Coal Scam case Another arrest …. Businessman Dipesh Tank arrested

बॉलीवुड दुखद खबर : मशहूर बॉलीवुड अभिनेता का निधन.... सिनेमा जगत में शोक की लहर, पढ़िए बॉलीवुड की पांच बड़ी खबरें....
Back to top button
close