ED का छापा ; ब्रेकिंग न्यूज़ : IAS – कांग्रेस नेता समेत कई कारोबारियों के घर ED का छापा…. छत्तीसगढ़ में मचा हड़कंप
Chhattisgarh ED raid : IAS - ED raids houses of many businessmen including Congress leader

Chhattisgarh ED raid छत्तीसगढ़ में एक आईएएस, राजनेता और कांग्रेस के पूर्व विधायक समेत कई कारोबारियों के ठिकानों पर ईडी की टीम ने दबिश दी है। ईडी की टीम सुबह छह बजे अफसरों, नेताओं और व्यापारियों के ठिकानों पर पहुंची।
रायपुर. Chhattisgarh ED raid छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ईडी की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है. आज तड़के सुबह ईडी की टीम एक आईएएस सहित कुछ कारोबारियों के घर दबिश दी है. ईडी की जद में इस बार आईएएस पी. अंबलगन आए हैं. अंबलगन अभी संस्कृति एवं पर्यटन विभाग में सचिव हैं. इससे पूर्व वे खनिज विभाग में सचिव रह चुके हैं.ED raid
माना जा रहा है कि आज की कार्रवाई भी पूर्व में पड़े छापों से ही जुड़ा है. छत्तीसगढ़ में इससे पूर्व भी आईएएस समीर विश्नोई सहित कोयला कारोबारियों के यहां छापे पड़े थे. इस मामले में अभी आईएएस अधिकारी सहित कारोबारी जेल में हैं. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार ईडी की कार्रवाई को लेकर सवाल उठाती रही है. राज्य सरकार का आरोप है कि केंद्र की ओर से सेंट्रल एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. राज्य सरकार ऐसी कार्रवाई से डरने वाली नहीं है.ED raid
55 रुपये लीटर मिलेगा पेट्रोल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया ऐलान ? PIB ने बताया क्या है मामला
सूत्रों की जानकारी से पता चला है, रायपुर के देवेंद्र नगर अफसर कॉलोनी में ईडी की टीम दूसरी बार पहुंची है।
जानकारी के मुताबिक आईएएस अन्बलगन पी., ऐश्वर्या किंगडम निवासी निवासी विपुल जैन, अशोका टावर निवासी स्वतंत्र जैन और पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर के ठिकानों पर जांच चल रही है। अन्बलगन के भिलाई स्थित निवास पर जांच की जा रही है।ED raid
ED का छापा ; ब्रेकिंग न्यूज़ : IAS – कांग्रेस नेता समेत कई कारोबारियों के घर ED का छापा…. छत्तीसगढ़ में मचा हड़कंप Chhattisgarh ED raid : IAS – ED raids houses of many businessmen including Congress leader…. created a stir in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ की हर बड़ी खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
नौकरी-जोप्ब अलर्ट की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
जरा हटके की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक