अपराधएक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्य

छत्तीसगढ़ दवाइयों की चोरी : औषधि विभाग के दफ्तर से जब्त लाखों का माल पार, चोरों ने लगाई सेंध, एक महिला भी शामिल

औषधि विभाग के दफ्तर से जब्त लाखों का माल पार, चोरों ने लगाई सेंध, एक महिला भी शामिल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ी कही जाने वाली औषधि विभाग की कार्रवाई में बीते दिनों पकड़े गए दवाइयों के जखीरे को चोर औषधि विभाग के दफ्तर से उड़ा ले गए। इसके बाद सुस्त बैठे विभाग के अधिकारियों को जैसे ही इस बात की सूचना लगी। उन्होंने फौरन कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है। चोरी हुआ माल लगभग 8 लाख 20 हजार रुपए का बताया जा रहा है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी के माल को जब्त किया है। वहीं आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।

पिछले दिनों छत्तीसगढ़ में औषधि विभाग ने करोड़ों रुपए की अवैध दवाइयों को पकड़कर खूब वाहवाही लूटी थी। जिसे औषधि विभाग ने जब्ती बनाकर रायपुर स्थित अपने कार्यालय के ग्राउंड फ्लोर पर रख दिया था। औषधि विभाग इस कार्रवाई को अभी 10 दिन का भी समय ही पूरा हुआ था कि जब की गई खाली बोतल और कार्टून को चोर उड़ा ले गए।

ALSO READ : क्या Kiara Advani भी हैं प्रेग्नेंट ? Alia Bhatt की तरह शादी से पहले से प्रेग्नेंट है Kiara ! एयरपोर्ट लुक देखकर लोगों ने कहा- ये भी 3-4 महीने…

10 फरवरी की वारदात

जैसे ही चोरी की भनक विभाग के लोगों को लगी तुरंत विभाग का अमला रायपुर के कोतवाली थाना पहुंच गया। बताया जा रहा है कि चोरी की वारदात 10 फरवरी की शाम से 11 फरवरी की देर शाम तक हुई है। पुलिस ने मामला कायम कर लिया है और चोरों की तलाश में जुटी रही है।

ALSO READ : सरंपच की हत्या : पूर्व सरंपच को उतारा मौत के घाट, धारदार हथियार से दिया घटना को अंजाम ,छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का आतंक

राजधानी में Sex Racket : पॉश कॉलोनी में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, 7 थाई महिलाएं समेत 13 लोग पकड़े गए

कोतवाली पुलिस की कार्रवाई

कोतवाली क्षेत्र के सीएसपी योगेश साहू का कहना है कि खाद्य विभाग ने पिछले दिनों जो कार्रवाई की थी उसका सामान जब्त कर रखा था। जिसमें से छोटी दवाई की खाली बोतल, कार्टून चोरी हो गया था। फिलहाल, पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें से 3 महिलाएं भी शामिल हैं। महिलाओं ने चोरी कर कबाड़ी को बेच दिया था। पूरे मामले में कबाड़ी भी गिरफ्तार हुआ है। पुलिस के मुतबिक, चोरी का सामान करीब 8 लाख 20 हजार रुपए का है।

कलेक्टर को आया गुस्सा : निगम आयुक्त और गौठान प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी, गोबर खरीदी बंद पाए जाने पर कलेक्टर ने की कार्यवाही

छत्तीसगढ़ दवाइयों की चोरी  : औषधि विभाग के दफ्तर से जब्त लाखों का माल पार, चोरों ने लगाई सेंध, एक महिला भी शामिल Chhattisgarh: Goods worth lakhs seized from the office of the drug department, thieves made a dent, including a woman

Back to top button
close