एक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्यस्वास्थ्य
छत्तीसगढ़ मेडिकल कॉलेज में बड़ी लापरवाही, मरीज को Nurse ने लगा दी Expiry Drip, फिर जो हुआ…

कोरबा । जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक नर्स की बड़ी लापरवाही सामने आया है। एक गैर जिम्मेदार नर्स ने मरीज को expiry ड्रीप लगा दी है। समय रहते परिजनों को इस बात का पता चल गया और मरीज की जान बच गई।
ये खबर भी पढ़े : ED Raid Breaking : देवेंद्र यादव के घर से देर रात बाहर निकले ED के अफसर,उसके बाद हुआ ये… देखें विडियो
परिजनों के हंगामे के बाद ड्रिप को हटाया गया। बताया जा रहा है कि मरीज को लगभग 20 प्रतिशत ड्रिप चढ़ चुकी थी। मामले की जानकारी मिलते ही सीनियर डॉक्टर मरीज की निगरानी कर रहे है। फिलहाल मरीज की स्थित बेहतर बनी हुई है।
छत्तीसगढ़ मेडिकल कॉलेज में बड़ी लापरवाही, मरीज को Nurse ने लगा दी Expiry Drip, फिर जो हुआ… Chhattisgarh Medical College, Nurse put Expiry Drip to the patient, then what happened