छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती : 29 जनवरी को होगी लिखित परीक्षा,आवेदन भरने के लिए मिलेगा 3 दिन का मौका… पढ़े पूरी जानकारी
CG-SI Recruitment

रायपुर 16 जनवरी 2023। CG-SI Recruitment छत्तीसगढ़ में पुलिस भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गयीहै। सूबेदार, उप निरीक्षक, उप निरीक्षक विशेष शाखा, प्लाटून कमांडर, उप निरीक्षक फिंगर प्रिंट सहित अन्य 8 पदों पर होने वाली नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा 29 जनवरी को होगी। व्यापम की तरफ से इस संदर्भ में दिशा निर्देश जारी कर दिया है। इससे पहले ये परीक्षा 6 नवंबर को 2022 को ही होने वाली थी, लेकिन परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। अब मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गया है
अहम बात ये है कि आवेदन जमा करने से वंचित रह गये अभ्यर्थियों के लिए 3 दिन का मौका रहेगा, इस दौरान वो अपना आवेदन भर सकते हैं. 16 जनवरी से 19 जनवरी तक आवेदन के लिए लिंक खोला जायेगा। इस दौरान भर्ती के लिए आवेदन जमा किया जा सकेगा। 29 जनवरी को परीक्षा प्रदेश में तीन स्थान रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर और अंबिकापुर में आयोजित की जायेगी।
-
ALSO READ : CG में मिली 4 आंखों वाली डेविल फिश : अमेजन नदी में पाई जाती है सकरमाउथ कैटफिश; एक्सपर्ट ने बताया खतरनाक
975 पदों पर हो रही है भर्तियां
छत्तीसगढ़ में पुलिस भर्ती की प्रक्रिया साल 2018 में शुरु हुई थी। तब 600 पदों पर भर्ती निकाली गई थी, जिसमें 1 लाख से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया था। इसी दौरान सरकार बदलने के बाद भर्ती प्रक्रिया रुकी रही। साल 2021 में नए सिरे से आवेदन मंगाए गए और पदों की संख्या बढ़ाकर 975 कर दी गई। इन पदों के लिए तकरीबन 1,48,858 लोगों ने आवेदन किया।इस साल भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ी और जून माह में दस्तावेजों और शारीरिक माप परीक्षण के बाद 70,741 अभ्यर्थी पात्र पाए गए। वहीं 78,117 अभ्यर्थी निर्धारित मापदंडों को पूरा नहीं करने की वजह से बाहर हो गए।
-
ALSO READ : MMS से कम नहीं है एक्ट्रेस का ये VIDEO , लड़के के साथ नजर आई ऐसी हालत में, अकेले में ही देखें वीडियो…..
छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती : 29 जनवरी को होगी लिखित परीक्षा,आवेदन भरने के लिए मिलेगा 3 दिन का मौका… पढ़े पूरी जानकारी Chhattisgarh Police Recruitment : SI Written exam on January 29 , 3 days chance to fill the application