छत्तीसगढ़ BIG NEWS : एक साथ 55 भेंड़ों की संदिग्ध मौत, मचा हड़कंप, कारण अज्ञात

दुर्ग। जिले मे धमधा थाना इलाके के करीब 15 किलोमीटर दूरी पर दारगांव के पास ठेंगाभाट गांव मे एक किसान के उपर दुख पहाड़ गिर गया। किसान रतन धनकर जब आज सुबह अपने भेंड़ों के देखने कोठा मे गया तो वहां 55 भेंड़ मृत अवस्था मे पाया गया. भेड़ों को मृत्य अवस्था मे देख रतन धनकर का पैरो तले जमीन खिसक गई।
ये भी पढ़ें सस्ते होंगे मोबाइल और TV, BIG BIREAKING : सरकार ने घटा दी कस्टम ड्यूटी, Budget 2023 में बड़ा ऐलान
वहीं किसान का रो रोकर बुरा हाल हो गया।
जानकारी के मुताबिक रतन धनकर के पास लगभग 130 भेंड़ थी जिसमे से एक साथ 55 भेड़ों का मौत होना समझ से परे है। जानकारी यह भी है कि कोठे मे रखे तीन चार भेड़ों मे किसी धारदार हथियार का निशान दिख रहा है। जो भेंड़ मे धारदार हथियार का चिंन्ह दिख रहा है वह अभी भी जीवित है। हैरत की बात यह है कि जिन भेंड़ो मे खरोंच तक नही आया वह मृत अवस्था मे पड़े मिले।
बहरहाल धम़धा पुलिस व पशु विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। और मामले की जांच कर रही है। पशु विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मृत भेंड़ो का पोस्टमार्टम किया जाएगा तभी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। आखिर मौत का कारण क्या है।
क्या सस्ता-महंगा ? सिगरेट और शराब हुए महंगे , जानें बजट में क्या महंगा-क्या सस्ता
छत्तीसगढ़ BIG NEWS : एक साथ 55 भेंड़ों की संदिग्ध मौत, मचा हड़कंप, कारण अज्ञात Chhattisgarh Suspicious death of 55 sheep at once, stir, reason unknown