छत्तीसगढ़ Train एक्सीडेंट : मालगाड़ी के 8 डिब्बे पटरी से उतरे, रेल आवागमन बाधित, पैसेंजर ट्रेन रद…मचा हड़कंप
Goods Train Derailed: किरंदुल-कोट्टावालसा रेललाइन में गुरुवार सुबह मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए।

जगदलपुर। किरंदुल-कोट्टावालसा रेललाइन में गुरुवार सुबह मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना सुबह 6.25 शिवलिंगपुरम-बोद्दावारा स्टेशन के बीच हुई। मालगाड़ी बचेली से लौह अयस्क भरकर विशाखापट्टनम जा रही थी। सुरंग रेलपथ (टनल) के सामने सिंगल लाइन में हुई इस दुर्घटना के कारण रेल आवागमन बंद हो गया है।
विशाखापटनम-किरंदुल पैसेंजर ट्रेन रद कर दी गई है। किरंदुल से जाने वाली पैसेंजर को कोरापुट से वापस लौटाने का आदेश दिया गया है। विशाखापटनम और कोरापुट से रिलीफ ट्रेन घटनास्थल भेजी गई हैं। रेलमंडल प्रबंधक अनूप सतपथी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
छत्तीसगढ़ Train एक्सीडेंट : मालगाड़ी के 8 डिब्बे पटरी से उतरे, रेल आवागमन बाधित, पैसेंजर ट्रेन रद…मचा हड़कंप Chhattisgarh Train Accident : 8 wagons of the goods train derailed, rail traffic disrupted, passenger train ruckus…