मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बन गए दादा ….बोले – मैं दादा बन गया. पोता हुआ है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दादा बन गए ....बोले - मैं दादा बन गया. पोता हुआ है.

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दादा बन गए हैं. इस्पात नगरी भिलाई के एक निजी चिकित्सालय में उनकी बहू ने मंगलवार को पुत्र को जन्म दिया है. जानकारी के अनुसार, भूपेश बघेल की बहू ख्याति ने भिलाई के बीएम शाह अस्पताल में आज सुबह करीबन 10 बजे बेटे को जन्म दिया है.
डॉ. नम्रता की निगरानी में मां-बेटे की देखभाल की जा रही है. बता दें कि भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की बीते साल 6 फरवरी को ख्याति वर्मा से शादी हुई थी.
दादा-दादी और पोता.🧒 pic.twitter.com/ANYYeoLLCX
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 3, 2023
मैं दादा बन गया. पोता हुआ है. pic.twitter.com/WuZtZLqknx
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 3, 2023
Chief Minister Bhupesh Baghel become a grandfather… said – I have become a grandfather. Grandson is done.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दादा बन गए ….बोले – मैं दादा बन गया. पोता हुआ है.
छत्तीसगढ़ की हर बड़ी खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
नौकरी-जोप्ब अलर्ट की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
जरा हटके की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक