एक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यरायपुर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कलेक्टरों को दिए निर्देश…. मृतक के शव को ससम्मान उनके घर तक ले जाने के लिए शव वाहन की व्यवस्था करें….
जिलों में पर्याप्त संख्या में उपलब्ध कराए जाएं शव वाहन

रायपुर, 8 अक्टूबर 2022 / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शासकीय अस्पतालों में उपचार के दौरान मृतक के शव को ससम्मान उनके घर तक ले जाने के लिए पर्याप्त शव वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
ये खबर भी पढ़े : PHOTO : राजधानी रायपुर में लाल रंग का हेलीकॉप्टर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा पर अमल, मेधावी छात्र-छात्राओं को कराई गई हेलीकॉप्टर की सैर…. हेलीकॉप्टर की जॉयराइड से टॉपर्स का अनोखा सम्मान….. टॉपर छात्र-छात्राओं ने कहा धन्यवाद मुख्यमंत्री जी…..
इस संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी किए गए हैं। जारी निर्देश में कहा गया है कि सभी जिला कलेक्टर, स्वास्थ्य विभाग एवं स्वयंसेवी संस्थाओं से समन्वय कर पर्याप्त संख्या में शव वाहनों की व्यवस्था करें ताकि मृतक एवं शोकाकुल परिजनों को ससम्मान उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था हो सके।
ये खबर भी पढ़े : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिए निर्देश…. छत्तीसगढ़ में नशे पर लगेगी लगाम, कलेक्टर- SP कॉन्फ्रेंस में CM बघेल ने दिखाए सख्त तेवर, दिए ये अहम निर्देश
गौरतलब है कि अनेक शासकीय अस्पतालों में स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा शव वाहनों की व्यवस्था की गई है, लेकिन कई बार ऐसी खबरें सामने आती हैं कि शोकग्रस्त परिवार को समय पर मृतक के शव को घर ले जाने के लिए वाहन मुहैया नहीं हो पाते।