अपराधएक्सक्लूसिवब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रराज्य

बच्चा चोर ब्रेकिंग : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, इस इलाके में लगातार बच्चों की चोरी करने वाले दल को धर दबोचा

Child thief breaking: Police got a big success, arrested the team that continuously steals children in this area

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मुंबई, 29 अक्टूबर (भाषा) मुंबई पुलिस ने दो महीने की बच्ची के अपहरण के मामले में मध्य मुंबई के सायन इलाके से एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से एक अन्य शिशु को छुड़ाया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आजाद मैदान थाने की टीम ने शुक्रवार को संतोष धूमले (30) को धारावी क्षेत्र से गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि आरोपी पहले मध्य मुंबई के एक निगम अस्पताल में पैरामेडिकल कर्मी के रूप में काम करता था।

पुलिस ने बुधवार को दक्षिण मुंबई से कथित रूप से अगवा की गई दो महीने की एक बच्ची को छुड़ाया था और मामले में एक दंपति को गिरफ्तार किया था। लोकमान्य तिलक मार्ग स्थित सेंट जेवियर्स हाईस्कूल के निकट फुटपाथ से बुधवार तड़के एक बच्ची का अपहरण करने वाले दंपति से पूछताछ में धूमले का नाम सामने आया था।

ये भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री का बेटा कांग्रेस में हुआ शामिल, अचानक लिए फैसले से BJP में मची खलबली

मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसालकर ने प्रेसवार्ता के बाद बच्ची को उसकी मां को सौंप दिया। अधिकारी ने बताया कि दंपति की गिरफ्तारी के बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया और धूमले को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि धूमले के कब्जे से एक और बच्ची को छुड़ाया गया है।

अधिकारी ने बताया कि जांच में खुलासा हुआ है कि धूमले ने आरोपी दंपति को बच्चे के अपहरण के लिए 60 हजार रुपये की पेशकश की थी। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।

जिले में लॉकडाउन का आदेश जारी

Child thief breaking: Police got a big success, arrested the team that continuously steals children in this area

CG शर्मनाक : आंगनबाड़ी सहायिका ने बनाया खुद का अश्लील वीडियो, अब whatsapp ग्रुपों में तेजी से हो रहा वायरल
Back to top button
close