VIRAL NEWSएक्सक्लूसिवछत्तीसगढजरा हटकेबॉलीवुड लाइफब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनराज्य

छत्तीसगढ़िया लड़के पर आया बॉलीवुड एक्ट्रेस का दिल, रिंग सेरेमनी में देर रात तक जश्न – मेहंदी रस्म के बाद हुई कॉकटेल पार्टी, चक दे इंडिया के स्टार्स ने की खूब मस्ती

Chitrashi Rawat and actor Dhruvaditya Bhagwanani marriage in bilaspur chhattisgarh

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सुपरहिट फिल्म चक दे इंडिया की को-स्टार कोमला चौटाला के रूप में पहचान बनाने वाली एक्टर चित्राशी रावत और एक्टर ध्रुवादित्य भागवानानी आज बिलासपुर में सात फेरे लेकर एक-दूसरे के जीवन संगिनी बन जाएंगे। इससे पहले मेहंदी और फिर रिंग सेरेमनी के साथ कॉकटेल पार्टी का दौर चला, जिसमें संसदीय सचिव डॉ. रश्मि सिंह जमकर थिरकती नजर आईं। उनके साथ चित्राशी और चक दे इंडिया के स्टार्स भी खूब मस्ती करते दिखें।

बिलासपुर में पहली बार किसी फिल्म स्टार की शादी हो रही है। लिहाजा, एक्टर के फैंस भी इस शादी को लेकर उत्साहित हैं। शुक्रवार की सुबह से होटल ईस्ट पार्क में माया नगरी के चेहरे नजर आने लगे थे। दोपहर तक चक दे इंडिया के करीब आधा दर्जन स्टार्स पहुंच गए थे।

चित्रांशी के साथ देहरादून से उनके पैरेंट्स भी सुबह होटल पहुंच गए थे। वहीं, रायपुर के एक्टर ध्रुवादित्य के पैरेंट्स, दोस्त और रिश्तेदार भी मेहंदी की तैयारी में जुट गए। दोपहर में मेहंदी की रस्म शुरू हुई। इस दौरान चक दे इंडिया के स्टार्स ढोल-तासों के साथ थिरकते नजर आए।

रिंग सिरेमनी के साथ हुआ कॉकटेल पार्टी

शुक्रवार की रात चित्राशी और ध्रवादित्य की रिंग सिरेमनी हुई। इस दौरान कॉकटेल पार्टी के साथ फिल्म स्टार्स जमकर थिरकते नजर आए। देर रात तक पार्टी का दौर चलता रहा और स्टार्स के साथ वर और वधु पक्ष के लोग खूब मस्ती करते रहे।

RAIPUR BREAKING : चलती कार में लगी भीषण आग, दो लोगों ने इस तरह से बचाई अपनी जान

आज परिणय सूत्र में बंध जाएंगे

ध्रुवादित्य और चित्राशी की शादी शनिवार दोपहर में होगी। दोनों लंबे समय तक तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद अब जीवन भर के लिए साथ होने जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से दोनों की शादी से जुड़े नए अपडेट सामने आते रहे हैं। लेकिन, अब उनके सात फेरों वाली तस्वीर भी आने में देर नहीं है।

शाहरुख खान की हिट फिल्म चक दे इंडिया में को-स्टार कोमल चौटाला की भूमिका अदा करने वाली चित्राशी रावत अब छत्तीसगढ़ की बहू बनने जा रही हैं। फिल्म प्रेममयी से एक-दूसरे के करीब आए रायपुर के एक्टर ध्रुवादित्य भगवानानी के साथ उनकी शादी होगी। वैवाहिक रस्में आज बिलासपुर में निभाई जाएंगी। इसके लिए शहर के निजी होटल में जोरदार तैयारी कर ली गई है।

रेडियो मिर्ची से शुरू किया करियर

ध्रुवादित्य ने रेडियो मिर्ची के साथ एक रेडियो जॉकी के रूप में अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद मुंबई में सेटल हो गए। उन्होंने वेब सीरीज के साथ ही कई फिल्मों में काम किया। वर्तमान में एक अभिनेता और लेखक के रूप में प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।

2007 में आई सुपरहिट फिल्म ‘चक दे इंडिया’

2007 में आई सुपरहिट फिल्म ‘चक दे इंडिया’ तो आपको याद होगी। फिल्म में शाहरुख खान हॉकी के कोच बने थे। उनकी सबसे कम उम्र की नटखट स्टूडेंट थीं कोमल चौटाला। फिल्म में एक्ट्रेस चित्राशी रावत ने कोमल चौटाला का किरदार बेहतरीन तरीके से निभाकर सुर्खियां बटोरी थीं। ‘चक दे इंडिया’ के बाद वे ‘लक’ (2009), ‘ये दूरियां’ (2011), तेरे नाल लव हो गया (2012) और ‘ब्लैक होम’ (2015) जैसी फिल्मों में दिखाई दीं।18 साल की उम्र में चित्राशी ने कोमल चौटाला का रोल प्ले किया था।

नम्रता मल्ला का Video वायरल : बेली डांसिंग के मामले में किसी से काम नहीं भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला, डांस देख आपके भी उड़ जाएंगे होश

छत्तीसगढ़िया लड़के पर आया बॉलीवुड एक्ट्रेस का दिल, रिंग सेरेमनी में देर रात तक जश्न – मेहंदी रस्म के बाद हुई कॉकटेल पार्टी, चक दे इंडिया के स्टार्स ने की खूब मस्ती

छत्तीसगढ़ हुआ सर्मसार : 10 रुपये का लालच देकर 13 साल की लड़की से 3 दिन तक गैंगरेप, एक आरोपी 76 साल का...फिर जो हुआ ...

Chitrashi Rawat and actor Dhruvaditya Bhagwanani marriage in bilaspur chhattisgarh

Back to top button
close