एक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

पूर्व सांसद सोहन पोटाई के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए CM भूपेश बघेल, परिवारजनों से भेंट कर बंधाया ढांढस

MP Sohan Potai

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायपुरः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कांकेर जिले के ग्राम बाबू दबेना पहुंचकर कांकेर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद स्वर्गीय सोहन पोटाई के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय सोहन पोटाई के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने स्वर्गीय पोटाई के शोकाकुल परिवारजनों से भेंट कर शोक संवेदना प्रकट की और उन्हें सांत्वना दी। मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय सोहन पोटाई के साथ बिताए पलों को याद करते हुए कहा कि सोहन पोटाई आदिवासियों के बड़े नेता थे, वे आदिवासियों के अधिकार के लिए पूरे जीवनभर लड़ते रहे। उन्होंने चार बार लोकसभा में कांकेर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। मुख्यमंत्री ने सांसद पोटाई के निधन को समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया।

ALSO READ-Pension-Salary Hike: पेंशनर्स-कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, राज्य सरकार की बड़ी सौगात, खाते में बढ़कर आएंगे पैसे, जानें किसे मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर आबकारी एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा, बस्तर लोक सभा क्षेत्र के सांसद दीपक बैज, संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी, मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी, गौसेवा आयोग के सदस्य नरेन्द्र यादव, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य गिरवर साहू, बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य बिरेश ठाकुर, अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य नितिन पोटाई, जिला पंचायत के अध्यक्ष हेमन्त ध्रुव, योजना आयोग के सदस्य विजय ठाकुर, जनपद अध्यक्ष अंतागढ़ बद्रीनाथ गावड़े, जनपद उपाध्यक्ष भानुप्रतापपुर सुनाराम तेता सहित अनेक जनप्रतिनिधि, समाज प्रमुख सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे।

युवती को 10 साल की सजा: 19 साल की लड़की ने किया था 15 साल के लड़के का रेप, कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सजा
Back to top button
close