एक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यरायपुर

CM भूपेश की स्पेशल कार BB -0023 : अब नई SUV में घूमेंगे बघेल, नंबर चर्चा में ,लकी नंबर के शौकीन हैं मुख्यमंत्री भूपेश

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अब नई सवारी होगी। नई पहचान होगी और सड़क पर जब काफीला गुजरेगा तो एक नए रुतबे के साथ। दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफिले की सभी गाड़ियों को बदल दिया गया है।

मस्कुलर लुक वाली SUV को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफिले में शामिल किया गया है। तकरीबन 12 नई गाड़ियां खास तौर पर मुख्यमंत्री के लिए मंगवाई गई हैं । अब इन्हीं पर मुख्यमंत्री और उनकी सुरक्षा टीम सवार होगी। शुक्रवार को मुख्यमंत्री जब रायपुर से कांकेर रवाना होने के लिए पुलिस ग्राउंड स्थित हेलीपैड पहुंचे तो यह नई गाड़ियां नजर आई। शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी शादी की सालगिरह भी मना रहे हैं।

मुख्यमंत्री के लिए खास तौर पर मंगवाई गई हर एक एसयूवी की कीमत 20 लाख से ज्यादा है। इनमें से कुछ को बुलेट प्रूफ सिस्टम से भी लैस किया गया है। मुख्यमंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन गाड़ियों को पंजाब में खासतौर पर कस्टमाइज करवाया गया है । जिनमें नेविगेशन सिस्टम, अलर्ट सिस्टम और कम्युनिकेशन के इक्विपमेंट लगाए गए हैं। यह सभी गाड़ियां टोयोटा ब्रांड की है।

ये खबर भी पढ़े : स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव की कार का ACCIDENT : स्वास्थ्य मंत्री के साथ हुआ बड़ा हादसा, डिवाइडर से टकराई कार

नंबर चर्चा में

मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल हुई सभी नई टोयोटा एसयूवी का नंबर है cg02 BB 0023। मुख्यमंत्री का जन्म दिनांक 23 है इस साल 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसमें कांग्रेस अपनी चुनावी कसौटी पर खुद को साबित करने का दम लगा रही है। यही नंबर मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल हुई नई गाड़ियों का भी है। एक और खास बात है इसके नंबर प्लेट में लिखी हुई सीरीज बी बी। आमतौर पर सभी गाड़ियों में नंबर के पहले अल्फाबेटिकल सिस्टम अंकित किया जाता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की गाड़ी में BB का अर्थ भूपेश बघेल से निकाला जा रहा है।

छत्तीसगढ़ हुआ शर्मनाक : छात्राओं को Facebook पर दिखाता था गंदी तस्वीरें, अब पुलिस ने लिया ये एक्शन.....

लकी नंबर के शौकीन हैं मुख्यमंत्री भूपेश

अपने लकी नंबर 23 को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भावुक रहते हैं । उन्हें यह नंबर बेहद पसंद है । इससे पहले जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हुआ करते थे तो उनके पास एक स्कॉर्पियो थी उसका नंबर भी 0023 था।उसके बाद एक अन्य गाड़ी में भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 0023 नंबर ही रखा और अब सरकारी काफिले में भी जो गाड़ी शामिल की गई उसका भी नंबर 0023 ही रखा गया है।

ये खबर भी पढ़े : स्वास्थ्य मंत्री की हत्या मामला : आखिर 18 मेडल जीतने वाले पुलिसवाले ने क्यों की मंत्री नब किशोर दास की हत्या? CID की टीम जांच में जुटी,पत्नी बोली- मंत्री और ASI के बीच

अब तक कर रहे थे डॉ रमन वाली कार में सफर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब तक पजेरो स्पोर्ट्स मॉडल एसयूवी में सफर किया करते थे । हालांकि साल 2018 के चुनाव से ठीक पहले तब के मुख्यमंत्री रहे डॉ रमन सिंह ने इन गाड़ियों को अपने काफिले में शामिल किया था। तब उन गाड़ियों का नंबर 004 था इसके भी चुनावी मायने निकाले गए थे। दरअसल तब डॉक्टर रमन सिंह अपनी चौथी पारी के लिए चुनावी मैदान में उतरने जा रहे थे। मगर कामयाब नहीं हो सके थे।

इसी गाड़ी में करेंगे दौरा

साल 2023 चुनावी साल है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकारी गाड़ी के नंबर में 23 नंबर का होना प्रदेश में सियासी चर्चाओं की वजह बना हुआ है। अब इस पूरे साल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन्हीं खास गाड़ियों में प्रदेश का दौरा करेंगे। काफिले में लाई गई ये ब्लैक एसयूवी सड़क पर अपनी अलग प्रेजेंस लेकर चलती हैं। जब रायपुर के हेलीपैड से ये गाड़ियां CM हाउस की ओर जाने लगीं तो राहगीर एक नजर ठिठक कर इन गाड़ियों को देखते रहे।

टीचर को हुआ स्टूडेंट से प्यार : महिला टीचर ने अपने ही 13 साल के स्टूडेंट से कर ली शादी, मनाई सुहागरात और फिर हुआ ये…

ये खबर भी पढ़े : सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर : VIDEO , स्कूटर की खासियत ने जीता सबका दिल, झटका लगे या धक्का… नहीं बिगड़ेगा बैलेंस , निचे पांव टिकाने की जरूरत नहीं

पुरानी गाड़ियों ने तय कि 1 लाख किमी से ज्यादा का सफर

मुख्यमंत्री बघेल ने शुक्रवार को सवेरे अपने निवास परिसर में अपने काफिले में शामिल हो रहे इन नए वाहनों की मंत्रोच्चार और विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री इसके बाद नए वाहनों के काफिले में पुलिस लाइन रायपुर हेलीपैड के लिए रवाना हुए। जहां से वे हेलिकॉप्टर द्वारा कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए रवाना हुए। मुख्यमंत्री बघेल के काफिले की पुरानी गाड़ियां करीब पांच साल चल चुकी हैं। सुरक्षा कारणों से इन गाड़ियों को बदला गया है। पुरानी गाड़ियां एक लाख 30 हजार किलोमीटर से ज्यादा चल चुकी हैं।

मोदी सरकार का बड़ा फैसला : 15 साल पुरानी सभी गाड़ी के रजिस्ट्रेशन रद्द …. सभी सरकारी गाड़ियों को भी हटाया जाएगा ,प्रधानमंत्री मोदी ने किए हस्ताक्षर

CM भूपेश की स्पेशल कार BB -0023 : अब नई SUV में घूमेंगे बघेल, नंबर चर्चा में ,लकी नंबर के शौकीन हैं मुख्यमंत्री भूपेश

CM Bhupesh special car BB-0023: Now Baghel will travel in new SUV, number in discussion, Chief Minister Bhupesh is fond of lucky number

Back to top button
close