VIRAL NEWSएक्सक्लूसिवछत्तीसगढजरा हटकेब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

कांग्रेस नेता ने पहन लिया जूते-चप्पलों की माला : अपनी ही पार्टी की सरकार के अफसरों से हैं परेशान, सब हैरान

Congress leader Congress President Jaglal Dehati wore a garland of shoes and slipper s: he is upset with the officers in his own party's government

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सूरजपुर। सूरजपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष ने स्वयं से जूते-चप्पलों की माला बनाकर पहन लिया। ऐसा अनोखा कारनामा उन्होंने विरोध प्रदर्शन करने के लिए किया। उल्लेखनीय है कि, सूरजपुर जनपद पंचायत के कांग्रेसी अध्यक्ष जगलाल देहाती ने अपनी ही पार्टी की सरकार में प्रशासन पर अपनी उपेक्षा का आरोप लगाते हुए जूते चप्पल की माला पहन कर विरोध प्रदर्शन किया। जनपद अध्यक्ष का कहना है कि आज सूरजपुर जिला मुख्यालय में यातायात विभाग के द्वारा 33 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा था।

इस आयोजन में वे स्वयं भी गए थे, लेकिन उन्हें ना तो मंच पर स्थान दिया गया और ना ही उन्हें सम्मानित किया गया। साथ ही लगतार उन्हें सरकारी कार्यक्रमों में उचित जगह नहीं मिल रही है, जिससे नाराज होकर सरकार को संदेश देने की बात कहते हुए जूते-चप्पलों का माला पहन कर विरोध प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं जनपद पंचायत अध्यक्ष जगलाल देहाती ने जूता चप्पल से बनी माला पहनकर सोशल मीडिया में भी अपना विरोध प्रदर्शन किया।

सबसे खास बात यह है कि जगलाल देहाती कांग्रेस पार्टी के ही कार्यकर्ता हैं और कांग्रेस ने ही उन्हें जनपद अध्यक्ष बनाया है। इस प्रदर्शन पर उनका कहना है कि यह आदिवासी क्षेत्र है, जहां आदिवासियों का अपमान हो रहा है। जिसकी शिकायत वे प्रदेश स्तर पर भी करेंगे। जबकि प्रदेश कांग्रेस संगठन मंत्री ने अभी एक लेटर जारी कर के कार्यकर्ताओं को सम्मान देने की बात कही थी।

क्रिकेट मैच टिकट ब्रेकिंग : IND Vs NZ MATCH Paytm पर ऑनलाइन खरीद सकेंगे रायपुर में होने वाले क्रिकेट मैच की टिकट

कांग्रेस नेता ने पहन लिया जूते-चप्पलों की माला : अपनी ही पार्टी की सरकार में अफसरों से हैं परेशान, सब हैरान
Congress leader Congress President Jaglal Dehati wore a garland of shoes and slipper s: he is upset with the officers in his own party’s government

दुखद खबर : अभिनेत्री का निधन

Back to top button
x