कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या , महिला ने कांग्रेस नेता पर चलाईं कई गोलियां
Congress leader Major Singh Dhaliwal

चंडीगढ़ : Congress leader Major Singh Dhaliwal कांग्रेस नेता मेजर सिंह धालीवाल की सोमवार को यहां एक महिला ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. तरन तारन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गुरमीत चौहान ने कहा कि महिला धालीवाल से जुड़ी थी. उसने कथित तौर पर कुछ निजी कारणों से धालीवाल की हत्या कर दी.
सीमावर्ती शहर पट्टी के सांगवा गांव में एक विवाह स्थल (मैरिज हॉल) के पास महिला ने कांग्रेस नेता पर कई गोलियां चलाईं. पुलिस ने कहा कि उन्हें दो गोलियां लगीं और उनकी मौत हो गई. यह विवाह स्थल धालीवाल का था.
-
ये खबर भी पढ़े : 11वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखा मां I LOVE U…इस कदम के लिए माफ करना
उन्होंने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के दलों को भेजा गया है. पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान धालीवाल पट्टी बाजार समिति के अध्यक्ष थे.
घटना के बाद मौके पर पहुंचे डीएसपी पट्टी सतनाम सिंह ने बताया कि गोली मारने वाली औरत अमनदीप कौर फिलहाल मौके से फरार है और वो मेजर सिंह का रिवाल्वर भी अपने साथ ले गई है. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है और जल्दी ही अमनदीप कौर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
-
ये खबर भी पढ़े : 16 साल की लड़की का बलात्कार : क्राइम ब्रेकिंग – पहले दोस्ती फिर प्यार में फंसाकर किया शादी का वादा , भगाकर कर किया SEX … अब बोल रहा है
छत्तीसगढ़ का अनोखा गाँव : यहां होती है शादी के पहले सेक्स करने की आजादी, पसंद आया तो ठीक नहीं तो….
कांग्रेस नेता मेजर सिंह धालीवाल की गोली मारकर हत्या , महिला ने कांग्रेस नेता पर चलाईं कई गोलियां Congress leader Major Singh Dhaliwal shot dead, woman fired several bullets at Congress leader