अपराधएक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बिग ब्रेकिंग : कांग्रेस विधायक का बड़ा आरोप… IB की कांग्रेस नेताओं को धमकी, BJP के खिलाफ प्रचार नहीं करने की चेतावनी, CM बघेल से शिकायत

बिग ब्रेकिंग : कांग्रेस विधायक का बड़ा आरोप... IB की कांग्रेस नेताओं को धमकी, BJP के खिलाफ प्रचार नहीं करने की चेतावनी, CM बघेल से शिकायत Congress MLA big allegation... IB threatens Congress leaders, warns them not to campaign against BJP, complains to CM Baghel

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IB threat to Congress leaders : आईबी यानी इंटेलिजेंस ब्यूरो के लोग कांग्रेस एक नेताओं को धमकियां दे रहे हैं। आईबी की तरफ से कहा जा रहा हैं की वह भाजपा के खिलाफ चुनाव प्रचार ना करें। यह सनसीखेज दावा बीजापुर से कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी ने किया हैं।

ये खबर जरूर पढ़े :छत्तीसगढ़ जिले में धारा-144 लागू… कलेक्टर ने जारी किया आदेश

विक्रम मंडावी ने यह भी बताया हैं की उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की हैं। विक्रम मंडावी जल्द ही इस मामले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी पत्र लिखेंगे। गौरतलब हैं की कांग्रेस की तरफ से यह दावे किये जाते रहे हैं की केंद्रीय एजेंसियों द्वारा उन्हें परेशान किया जाता हैं।

ये खबर जरूर पढ़े : बागेश्वर धाम बाबा के भाई गिरफ्तार : बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का भाई शालिग्राम गिरफ्तार

कांग्रेस यह भी दावा करती रही हैं की केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा कांग्रेस पर दबाव बनाये जाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाती हैं। बहरहाल आईबी द्वारा दिए गए इस कथित धमकी के मामले में कितनी सच्चाई हैं इका खुलासा जांच के बाद ही साफ़ हो सकेगा लेकिन चुनावी साल में इस तरह के कई दावें अभी और भी सामने आ सकते हैं।

महिला के साथ रोमांस करते प्रेमी को रंगेहाथ पकड़ा : घर पर मना रहा था रंगरलिया, युवती ने अय्याश आशिक को कराया

बिग ब्रेकिंग : कांग्रेस विधायक का बड़ा आरोप… IB की कांग्रेस नेताओं को धमकी, BJP के खिलाफ प्रचार नहीं करने की चेतावनी, CM बघेल से शिकायत Congress MLA big allegation… IB threatens Congress leaders, warns them not to campaign against BJP, complains to CM Baghel

7 JUN आज किन राशियों के लिए खास है दिन, किसके लिए है भारी, पढ़ें आज का राशिफल और जानें क्या कहते हैं आपके सितारे?
Back to top button
close