अपराधएक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यशिक्षा

परीक्षा में नकल करते पकड़ी गई कांग्रेस नेता की पत्नी , केंद्रीय उड़नदस्ता की टीम ने रंगे हाथों दबोचा, Law की दे रही थी परीक्षा…

congress neta ki patni pariksha me nakal karte pakdi gai

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिलासपुर : कॉलेज और स्कूलों की परीक्षाएं मार्च से शुरू हो गई है। परीक्षाएं शुरू होने के साथ ही जहां एक ओर उड़नदस्ता की टीम परीक्षा केंद्रों तक पहुंचकर नकलचियों को धर-पकड़ रही है तो वहीं दूसरी ओर नकल करने वाले भी पास होने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि कौशलेंद्र राव महाविद्यालय में विधि (Law) की परीक्षा में कांग्रेस पार्षद की पत्नी नकल करते पकड़ी गई है. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय की उड़नदस्ता टीम ने महिला परीक्षार्थी को रंगे हाथों पकड़ने के बाद नकल प्रकरण बनाया।

जानकारी के मुताबिक कौशलेन्द्र राव विधि महाविद्यालय में विधि संकाय के अंतिम एवं तृतीय वर्ष की परीक्षा थी. नकल प्रकरणों को रोकने के लिए गठित अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के उड़नदस्ता टीम ने ह्यूमन राइट्स विषय की परीक्षा में कांग्रेस पार्षद रविन्द्र सिंह की पत्नी सीमा सिंह नकल करते पकड़ा.

उड़नदस्ता की टीम द्वारा एक-एक विद्यार्थी के प्रश्नपत्र और उत्तरपुस्तिकाएं उलट-पलट कर देखने लगे। बताया जाता है कि उड़नदस्ता टीम को पक्की जानकारी मिली थी कि वहां एक कांग्रेस नेत्री अपने पद और प्रभाव के कारण धड़ल्ले से नकल मार रही है. तीन सदस्यीय उड़नदस्ता टीम पूर्व पार्षद सीमा सिंह के पास पहुंची. टीम को टेबल के अंदर से नकल के कागज मिला, जिसमें चल रहे पेपर के कई उत्तर लिखे हुए थे. इसके सबूत और पंचनामा बनाने के बाद टीम ने सीमा सिंह से नकल सील साइन लेने के बाद उत्तरपुस्तिका जमा करा ली गई. यह पूरा प्रकरण केन्द्र को सौंप दिया गया।

यूनिवर्सिटी परिसर में छात्र का MURDER , आरोपी ने चाकू मारकर उतारा मौत के घाट

बिकिनी में एक्ट्रेस Namrata Malla ने बिखेरा हुस्न का जलवा, सुपर हॉट अंदाज ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा

परीक्षा में नकल करते पकड़ी गई कांग्रेस नेता की पत्नी , केंद्रीय उड़नदस्ता की टीम ने रंगे हाथों दबोचा, Law की दे रही थी परीक्षा… congress neta ki patni pariksha me nakal karte pakdi gai

Back to top button
close