कांग्रेस दुखद खबर : कांग्रेस विधायक का निधन, इस अस्पताल में लिये अंतिम सांस
राजस्थान में कांग्रेस के विधायक भंवरलाल शर्मा का निधन हो गया है. लंबे समय तक मेदांता में भर्ती रहने के बाद उन्हें जयपुर लाया गया था, जहां सवाई मान सिंह अस्पताल में उनका निधन हो गया. उनके निधन पर सीएम अशोक गहलोत ने दुख जताया है.

राजस्थान में कांग्रेस के विधायक भंवरलाल शर्मा का निधन हो गया है. वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज मेदांता अस्पताल में चल रहा था. लंबे समय तक मेदांता में भर्ती रहने के बाद उन्हें जयपुर लाया गया था, जहां सवाई मान सिंह अस्पताल में उनका निधन हो गया.
कांग्रेस के सीनियर विधायक पंडित भंवरलाल शर्मा का निधन हो गया है. उन्होंने 77 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. उनका पार्थिव शरीर हनुमान नगर के आवास पर लाया गया है. विद्याधर नगर ब्राह्मण महासभा भवन में उनका पार्थिव शरीर दर्शन के लिए रखा जाएगा. सोमवार को सरदारशहर में अंतिम संस्कार किया जाएगा.
ये खबर भी पढ़े : राज्यो में भारी बारिश का अलर्ट : मौसम को लेकर वैज्ञानिकों ने आज जारी किया बड़ा अलर्ट, CG-MP समेत इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश
अशोक गहलोत ने जताया शोक
सरदारशहर (चूरू) से कांग्रेस विधायक श्री भंवरलाल शर्मा के निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं. काफी समय से वो अस्वस्थ चल रहे थे, उनके स्वास्थ्य को लेकर मैं उनके परिवारजनों के सम्पर्क में था, कल रात एसएमएस अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकों से जानकारी ली और परिवार से मुलाकात की थी. ईश्वर से प्रार्थना है शोकाकुल परिजनों को इस बेहद कठिन समय में सम्बल प्रदान करें एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.
ये खबर भी पढ़े : टीचर को हुआ स्टूडेंट से प्यार : महिला टीचर ने अपने ही 13 साल के स्टूडेंट से कर ली शादी, मनाई सुहागरात और फिर हुआ ये…
कांग्रेस का ब्राह्मण चेहरा माने जाते थे भंवरलाल
राजस्थान के पूर्व कैबिनेट मंत्री भंवरलाल शर्मा कांग्रेस का ब्राह्मण चेहरा माने जाते थे, लेकिन वह लगातार अशोक गहलोत के खिलाफ बगावत का झंडा उठाए रहे. चूरू जिले की सरदारशहर सीट से 7 बार विधायक चुने जा चुके हैं, लेकिन एक बार भी गहलोत सरकार में मंत्री नहीं बन सके.
भंवरलाल शर्मा के 30 साल के राजनीतिक सफर के दौरान प्रदेश की सरकारों पर तीन बार बड़ा संकट आया, जिसमें उन्होंने संकटमोचक की भूमिका निभाने का काम किया. पहली बार 1996-97 में भाजपा सरकार को अस्थिर करने के आरोप लगे. इसके बाद 1998 में कांग्रेस की सरकार बनी तब भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी. हालांकि गहलोत सरकार के लिए वो संकट बनकर खड़े रहे.
पहले नर्स को पिलाई शराब, फिर कंपाउंडर ने बनाया हवस का शिकार, बना लिया वीडियो…. पढ़े पूरी खबर ….