Raipur में कोरोना ब्लास्ट: आज राजधानी में सबसे ज्यादा मिले नए मरीज , पूरे प्रदेश में एक ही दिन में मिले इतने मरीज
Corona Blast in Raipur

Raipur में कोरोना ब्लास्ट : रायपुर: Corona Blast in Raipur देश के कई राज्यों में कोरोना का संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। रोजाना अलग-अलग रज्यों से हजारों नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो रही है।
Corona Blast in Raipur कोरोना के तेजी से बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए केंद्र के साथ-साथ राज्यों की सरकारें भी अलर्ट मोड पर आ गई है। संक्रमण के इस लहर से छत्तीसगढ़ भी अछूता नहीं है। यहां भी रोजाना नए संक्रमितों के आंकड़े के तेजी से इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे के भीतर छत्तीसगढ़ में 73 से अधिक नए मामले सामने आए हैं।
73 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ की आज पहचान हुई और 07 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo@ChhattisgarhCMO@VinodSevanLalpic.twitter.com/eTANtoGK6q
— Health Department CG (@HealthCgGov) April 7, 2023