ब्रेकिंग न्यूज़

बंद कमरे में प्रेमिका के साथ ये काम कर था लड़का, ग्रामीणों ने दोनों को रंगेहाथों पकड़ा और…

Couple has Romance in closed room,Villagers caught and got married

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मोतिहारीः Couple has Romance in closed room अपनी प्रेमिका से रात को अंधेरे में मिलना एक प्रेमी को महंगा पड़ गया। दोनों को गांव वालों ने रंगेहाथों पकड़ लिया। ग्रामीणों को देख लड़के ने भागने की कोशिश की लेकिन गांव वालों में पकड़कर एक मंदिर में दोनों की शादी करवा दी। परिजनों के विरोध के बाद लड़के ने भी लड़की को रखने से इंकार कर दिया। प्रेमिका की मां ने पहाड़पुर थाना में आवेदन देकर दोनों को सुपुर्द करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। ये पूरा मामला पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर थाना क्षेत्र सिसवा गांव का है।

और पढ़े :  VIDEO – लड़के ने खुलेआम दो युवतियों के साथ किया रोमांस, सामने वाली बिल्डींग से किसी ने रिकॉर्ड करके वीडियो कर दिया वायरल

Couple has Romance in closed room मिली जानकारी के अनुसार पहाड़पुर थाना क्षेत्र के सिसवा बाजार गांव की लड़की का हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मठ लोहियार गांव के 21 वर्षीय मंटू कुमार से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों फोन पर बराबर बातचीत करते थे। साथ ही दोनों पिछले एक साल से संबंध में थे। इसी बीच प्रेमी मंटू कुमार प्रेमिका रनिता कुमारी के घर उससे मिलने के लिए सोमवार की रात बाइक से आया था। प्रेमिका के रूम में दोनों थे। इसकी भनक परिजन को मिली। परिजन और पड़ोस के ग्रामीण ने जब घर खुलवाया तो दोनों आपत्तिजनक हालत में थे। इसके बाद प्रेमी और प्रेमिका को ग्रामीणों ने पकड़ लिया जिसकी भनक गांव वालों को लगी तो गांव के लोग जमा हो गए।

और पढ़े :  गंदी बात फेम एक्ट्रेस ने बाथटब में लगाई आग : कड़ाके की ठंड में ‘पानी के अंदर , सेक्सी पोज देख पानी-पानी हुए फैंस

ग्रामीणों ने मंदिर में करा दी शादी

उधर, इस दौरान गांव वालों की सहमति से दोनों की शादी गांव के ही दुर्गा मंदिर में करा दी गई जिसके बाद प्रेमी के परिजनों को इस बात की जानकारी दी गई। तब प्रेमी के पिता शंभू दास ने प्रेमिका को घर लाने मना कर दिया जिसके बाद प्रेमी भी प्रेमिका के साथ रहने से इनकार कर दिया। पूरा मामला अब थाने तक पहुंच गया है।

Urfi Javed ने फिर उतार फेंके कपड़े : लंबी चोटी लपेटकर मारे कातिलाना पोज तो ट्रोल्स बोले, ‘डायन…’

TI के पेट में घोंपा चाकू : अपराधियों को पकड़ने गए TI को पेट में घोंपा चाकू, राजस्थान के उदयपुर से यूं जुड़े हैं तार

बंद कमरे में प्रेमिका के साथ ये काम कर था लड़का, ग्रामीणों ने दोनों को रंगेहाथों पकड़ा और…

Back to top button
close