भीषण सड़क हादसे का शिकार हुए क्रिकेटर ऋषभ पंत, CM भूपेश ने की जल्द स्वास्थ्य होने की कामना
Cricketer Rishabh Pant, victim of a horrific road accident, CM Bhupesh wished for a speedy recovery

Cricketer Rishabh Pant, दिल्ली : टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत आज सुबह गंभीर सड़क हादसे का शिकार हुए हैं। उनकी कार रुड़की में डिवाइडर से टकराई है। इस हादसे में पंत के सिर और पैर में चोट लगी है। जिसके बाद वह मैजूद लोगों ने किसी तरह ऋषभ को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। बता दें कि हादसे इतना बड़ा था कि एक्सीडेंट होने के बाद कार में आग लग गई थी और कार पूरी तरह से जल गई। देश भर में लोग ऋषभ पंत के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे है।
क्लिक करें : Rishabh Pant Accident : ‘मैं ऋषभ पंत हूं’ …जब खून से लथपथ, लंगड़ाते क्रिकेटर ने बस ड्राइवर से कहा, ऐसे बची जान
CM भूपेश बघेल ने जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की
वही अब छत्तसीगगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत के जल्द ठीक होने की कामना की है। सीएम भूपेश ने हाल ही में क्रिकेटर ऋषभ पंत ने एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमे उन्होंने लिखा – क्रिकेटर ऋषभ पंत सड़क हादसे में घायल हो गए है। CM भूपेश बघेल ने क्रिकेटर की जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। क्रिकेट का मैदान आपका इंतजार कर रहा है ।
हम सब आपके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं @RishabhPant17.
क्रिकेट का मैदान आपका इंतजार कर रहा है.#GetWellSoonRishabh pic.twitter.com/96v48QCxDd
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 30, 2022
victim of a horrific road accident, CM Bhupesh wished for a speedy recovery
भीषण सड़क हादसे का शिकार हुए क्रिकेटर ऋषभ पंत, CM भूपेश ने की जल्द स्वास्थ्य होने की कामना